UP News:चोरी की बाइक व नाजायज असलहा समेत दो गिरफ्तार
देवेश शर्मा
इटावा। अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु जनपद में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान बकेवर थाना पुलिस ने एक टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों को चोरी की मोटर साइकिल व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के साथ दोनों अपराधियों के नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि पुलिस द्वारा चिन्हित टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर कस्बा क्षेत्र में धूमते हुए देखे गये है। मुखबिर की सूचना के आधार पुलिस द्वारा व्यासपुरा तिराहे के पास से टॉप-10 शिवम सविता पुत्र उमा नारायण निवासी ग्राम व्यासपुरा व हिस्ट्रीशीटर अमरेंद्र उर्फ बबलू पुत्र राजकुमार निवासी फतेहपुरा थाना बकेवर को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से एक मोटर साइकिल भी बरामद हुई जिसके प्रपत्र पुलिस के मांगने पर आरोपित दिखाने में असमर्थ रहे। पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपितों द्वारा बरामद मोटर साइकिल चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों के पास से एक मोटर साइकिल शाइन व 315 बोर का तमंचा दो जिन्दा कारतूस के अलावा एक छूरा भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि टॉप-10 शिवम के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में नौ व हिस्ट्रीशीटर अमरेंद्र उर्फ बबलू के ऊपर जिले के विभिन्न थानों मे 10 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।