UP News:घर में ही मर गई बच्ची, मोहल्ले में खोजते रहे परिजन
संवाददाता
इटावा। जिले के सहसो थाना क्षेत्र के हनुमंतपुरा चौराहा स्थित एक घर में आठ वर्षीय बच्ची की पानी से भरे ड्रम में डूबने से मौत हो गई। घर के लोगों को घंटों तक इसका पता भी नहीं चला। बच्ची के काफी देर तक नहीं दिखाई देने पर खोजबीन शुरू हुई। मां-पिता समेत ग्रामीणों ने आसपास खोजबीन शुरू कर दी। घंटों बाद परिवार बाथरूम में पहुंचा तो उसका शव देख ड्रम में देखकर कोहराम मच गया।
हनुमंतपुरा चौराहा निवासी शिववीर सिंह परिहार मजदूरी करते हैं। इनकी आठ वर्षीय इकलौती बेटी स्वाती गांव में स्थित एक स्कूल में कक्षा चार की छात्रा थी। शिववीर ने बताया कि बेटी रविवार को पड़ोस में कोचिंग पढ़ने गई थी। दोपहर करीब एक बजे वह घर लौटी। पत्नी पड़ोस के मकान में बैठी थी। बेटी ईंट के ऊपर चढ़कर ड्रम से मुंह हाथ धोने के लिए पानी निकालने लगी। तभी पैर फिसलने की वजह से वह ड्रम में गिर गई। डूबने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक बेटी के नहीं मिलने पर खोजबीन की तो शाम करीब पांच बजे उसका शव ड्रम में मिला। बच्ची का शव ड्रम में देख मां बेहोश हो गई। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर लौट गई। बालिका के परिजनों ने देर शाम चंबल नदी के पास अंतिम संस्कार कर दिया। सहसो के थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढें : ट्रेलर में भिड़ी कार, दो की मौत, तीन गंभीर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310