UP News:घर के अंदर सो रहे दम्पती को जिंदा जलाने की कोशिश
प्रादेशिक डेस्क
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार बाजार में बुधवार की रात घर में सो रहे पति-पत्नी पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की गयी। इस दौरान पति का पैर व पत्नी की कमर झुलस गयी है। आंशिक रूप से झुलसे पति-पत्नी सुबह अस्पताल गए और मरहम पट्टी कराकर देर शाम को घर लौट आए। अब घर पर ही परिजन इलाज करा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार कर रही है। पकड़ियार बाजार निवासी जोगेंद्र पुत्र दलसिंगार (उम्र 40 वर्ष) और उनकी पत्नी विंदू (उम्र 38 वर्ष) बुधवार की रात को अपने घर में सो रहे थे। आधी रात को अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। शोर मचाने पर आये परिवार के लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर जान बचाई। आग से जोगेन्द्र का पैर और पत्नी बिंदु की कमर झुलस गई है। सुबह घर के बगल में पेट्रोल से भरा बोतल भी मिला है। पीड़ित का आरोप है कि एक वर्ष पहले भी घर में सो रही पत्नी के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। इस संबंध में एसओ नेबुआ नौरंगिया पवन कुमार सिंह ने कहा कि घटना की तहरीर अभी नहीं मिली है। दिन में हल्के के सिपाही और दरोगा को मौके पर भेजा गया था लेकिन पीड़ित घर पर नहीं मिले। उनके घर आने की जानकारी मिलने पर फिर से पुलिस को मौके पर भेजा गया। इस मामले में जांच कर कार्रवाई जरूर की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मड़ई में लगी आग, तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310