UP News:एसडीएम ने मावे से लदी सात गाड़ियों को पकड़ा, लिए सेंपल
बागपत, 13 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में आगामीम त्यौहारों की शुरू होते ही मावा तैयार करने को भट्टियां चलने लगी हैं। जिले से सैकड़ों कुतंल मावे की खेप दिल्ली जाती है। एसडीएम ने मंगलवार को अभियान चलाकर मिलावटी मावे की धरपकड़ शुरू की। मावे के सात कैंटर पकड़े गए। एसडीएम बागपत अनुभव सिंह ने दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाया। एसडीएम ने मावे से लदी सात गाड़ियों को पकड़ा। गाड़ियों को तहसील परिसर में खड़ा कर दिया गया। गाड़ियों में मिलावटी मावा होने की आशंका के चलते खाद्य निरीक्षक रमेश कुमार सिंह ने सेंपल लिए। साथ ही मावे ले जा रहे लोगों के नाम व पते नोट किए। इसके बाद गाड़ियों को छोड़ दिया गया। खाद्य निरीक्षक ने बताया कि मावे के नमूने अधोमानक पाए निकले तो आरोपितों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।