UP News:एमबीबीएस फाइनल परीक्षा में पकड़े गए 10 ‘मुन्नाभाई’
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। आगरा में मंगलवार को एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल (पार्ट-वन) की परीक्षा में 10 मुन्नाभाई पकड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। यह परीक्षा आगरा के खंदारी स्थित विश्वविद्यालय संस्थान में हो रही थी। खंदारी स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में चल रही एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल (पार्ट-वन) नेत्र विज्ञान की परीक्षा में 10 मुन्ना भाई पकड़े गए। एक विद्यार्थी के पास से दो डिवाइस बरामद की गई हैं। ये एफएच मेडिकल कॉलेज एत्मादपुर के छात्र बताए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि छात्रों ने कान में डिवाइस लगा रखी थी और ताबीज में सिम लगा रखी थी। इन छात्रों को बाहर से बोलकर नकल कराई जा रही थी।