Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News:आप चौपहिया वाहन स्वामी हैं, तो जरूर पढें यह खबर

UP News:आप चौपहिया वाहन स्वामी हैं, तो जरूर पढें यह खबर

पहली जनवरी से टौल प्लाजा पर खत्म हो जाएगा कैश लेनदेन

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। पहली जनवरी से बिना फास्टैग लगी गाड़ियां टोल लेन से गुजरेंगी तो उन्हें दोगुना टोल देना होगा। नई व्यवस्था को लेकर टोल प्लाजा संचालकों ने तैयारी शुरू कर दी है। तेनुआ टोल प्लाजा के सभी आठ लेन 15 दिसम्बर से कैशलेस होंगे। हालांकि समय-समय पर कैश लेन भी खोला जाएगा। इस दौरान बिना फास्टैग वाली गाड़ियों से दोगुना टोल वसूला जाएगा। टोल से गुजर रही गाड़ियों के आकड़े से साफ है कि अभी भी 25 फीसदी से अधिक गाड़ियां बिना फास्टैग के हैं।
जानकारी के अनुसार, तेनुआ टोल प्लाजा संचालकों द्वारा 15 दिसम्बर से फास्टैग लेन को लेकर ट्रायल होगा। इसमें सभी लेन को कैशलेस किया जाएगा। यानी बिना फास्टैग के गाड़ियां गुजरती हैं तो उन्हें दो गुना टोल देना होगा। टोल संचालकों के मुताबिक, लोगों को इस दौरान फास्टैग को लेकर जागरूक किया जाएगा। टोल प्लाजा पर निजी एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जो फास्टैग की औपचारिकता पूरी करेंगे। फिलहाल तेनुआ टोल प्लाजा पर 8 लेन है। इनमें से दो लेन को बिना फास्टैग वाली गाड़ियों के लिए छोड़ा गया है। इसी तरह शेरपुर चमराह और नयंसर टोल प्लाजा पर भी सभी लेन को फास्टैग वाला किया जा रहा है। तेनुआ टोल प्लाजा पर रोज करीब 10 हजार गाड़ियां गुजरती हैं, इनमें से करीब 3 हजार बिना फास्टैग वाली होती हैं। टोल संचालकों के मुताबिक, तीन टोल प्लाजा पर रोज करीब 6 हजार गाड़ियां कैश में टोल देती हैं। आरटीओ में 10 लाख से अधिक गाड़ियां पंजीकृत हैं। इनमें से करीब 63 हजार गाड़ियां चार पहिया हैं। इनमें फास्टैग लगाना अनिवार्य है। लेकिन इनमें से करीब 35 हजार गाड़ियों को फास्टैग नहीं लगा है। नई गाड़ियों में तो फास्टैग लगा हुआ आ रहा है, लेकिन पुरानी गाड़ियों में इसकी उपलब्धता नहीं है। पेटीएम, एयरटेल से लेकर एनएचएआई की तरफ से फास्टैग कार्ड मुहैया कराया जा रहा है। एआरटीओ श्याम लाल ने बताया कि जिन्हें रेगुलर जिले से बाहर नहीं जाना होता है, उन्होंने फास्टैग की सुविधा नहीं ली है। कामर्शियल गाड़ियों को फास्टैग लग गए हैं। अब लोगों को फास्टैग लगवाना होगा। वरना दो गुना टोल देना होगा।

यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, दो गम्भीर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular