Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News:आधा दर्जन प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले

UP News:आधा दर्जन प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले

जानकी शरण द्विवेदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया। शासन ने दो आइएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। नेहा जैन को एडिशनल सीईओ यूपीसीडा कानपुर बनाया गया है। प्रतीक्षारत चर्चित गौड़ सीडीओ फीरोजाबाद बनाए गए हैं। इसी प्रकार चार पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। शासन ने मंगलवार को छह अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें दो आइएएस और चार पीसीएस अफसर हैं। फीरोजाबाद में नए मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गई है।
नेहा जैन : सीडीओ फीरोजाबाद से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा कानपुर नगर
चर्चित गौड़ : प्रतीक्षारत से सीडीओ फीरोजाबाद
अभय कुमार पांडेय : डिप्टी कलक्टर रामपुर से डिप्टी कलक्टर अंबेडकरनगर
गुलशन : एसडीएम संत कबीरनगर से नगर मजिस्ट्रेट फीरोजाबाद
जवाहर लाल श्रीवास्तव : एसडीएम मथुरा से नगर मजिस्ट्रेट मथुरा
संदीप कुमार वर्मा : डिप्टी कलक्टर प्रयागराज से डिप्टी कलक्टर मथुरा

यह भी पढ़ें : बिजली विभाग के SDO व JE निलंबित, दो ExEn को नोटिस

UP News:आधा दर्जन प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले
RELATED ARTICLES

Most Popular