प्रादेशिक डेस्क
नोएडा। खांसी-जुकाम व बुखार को सामान्य बीमारी समझकर जांच न कराने वाले लोगों को यह खबर चौंका सकती है। सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल के चिकित्सकों की स्टडी में तथ्य सामने सामने आए हैं कि, स्वाद और दुर्गंध महसूस न होने पर मात्र 10 फीसद मामलों में ही कोरोना का संक्रमण मिला, जबकि 50 फीसद लोग खांसी-जुकाम व बुखार के लक्षण मिलने पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पंद्रह फीसद लोगों में कमजोरी और 25 फीसद में डायरिया कोरोना संक्रमण का कारण है। ऐसे में चिकित्सकों की सलाह है कि बुखार व खांसी-जुकाम को सामान्य बीमारी न समझकर समय पर कोरोना की जांच कराएं।
सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल के विशेषज्ञ बताते हैं कि अबतक भर्ती हुए संक्रमितों में सिर्फ 10 फीसद मामले ही ऐसे मिले हैं, जिन्होंने स्वाद व दुर्गंध महसूस न होने पर जांच कराई और कोरोना संक्रमित मिले, जबकि स्वाद व दुर्गंध महसूस न होने को ही लोग कोरोना का मुख्य कारण मान रहे हैं। बुखार व खांसी-जुकाम को सामान्य बीमारी समझकर मोहल्लों में खुले क्लीनिकों में जाकर डॉक्टर से सर्दी, खांसी और बुखार की दवा ले लेते हैं, जब उन्हें आराम नहीं आता, तब जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक जांच कराने के लिए पहुंचे है, लेकिन तब तक संक्रमण इस कदर फैल चुका होता है कि व्यक्ति को भर्ती करना ही चिकित्सकों के पास एकमात्र रास्ता रहता है। अन्य प्रदेशों में इस लापरवाही के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। सेक्टर-39 में कोविड अस्पताल आठ अगस्त को शुरू हुआ था। यहां 168 बिस्तरों पर कोरोना के इलाज की सुविधा है। अबतक यहां 1,205 संक्रमितों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है, तथा 30 संक्रमितों का उपचार जारी है।
जिले में ठंड पूरी तरह दस्तक दे चुकी है, इस मौसम में खांसी-जुकाम व बुखार की बीमारी आम होती है। जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या 200 से अधिक हो गई है, लेकिन लोग चिकित्सक से परामर्श लेने और जांच कराने के बजाय घरेलू नुस्खे अपनाकर अपना बचाव कर रहे हैं। इन्हें डर है कि अस्पताल में जाने से कोरोना का संक्रमण हो जाएगा व बिना चिकित्सीय सलाह के दवा का सेवन शुरू कर देते हैं। जिसका कोरोना संक्रमण पर कोई असर नहीं होता और धीरे-धीरे संक्रमण शरीर में फैलकर फेफड़ों पर अटैक करता है। कोविड अस्पताल सेक्टर-39 की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि कोरोना को कुछ लोग बदनामी से जोड़ रहे है तो कुछ कोविड सेंटर में भर्ती होने और डॉक्टर के पास जाने से डरते हैं। तेज बुखार होने के बाद भी चिकित्सक से परामर्श नहीं लेते और न ही जांच कराते, इससे वह खुद के साथ परिवार की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दिनदहाड़े अष्टधातु की करोड़ों की मूर्ति चोरी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
