Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशयोगी सरकार ने अचानक हटाए 16 आईएएस अधिकारी

योगी सरकार ने अचानक हटाए 16 आईएएस अधिकारी

छह जिलों के डीएम समेत कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बदले गए

उत्तर प्रदेश में नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सोमवार को भी हटाए गए थे

जानकी शरण द्विवेदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को एक चौंकाने वाला प्रशासनिक निर्णय लेते हुए मंगलवार को 16 आईएएस अधिकारी बदल दिए। इन स्थानांतरण में छह जिलों के जिलाधिकारियों को भी शामिल किया गया है, जिनमें धार्मिक और राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील अयोध्या और अमेठी जैसे जिले भी हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह फेरबदल राज्य में सुशासन को मजबूत करने और विभिन्न जिलों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।

योगी सरकार ने अचानक हटाए 16 आईएएस अधिकारी
निखिल टीकाराम फुंडे

अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी अब युवा आईएएस अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को सौंपी गई है, जो इससे पहले चंदौली के जिलाधिकारी थे। वहीं, अयोध्या के पूर्व जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है। चंदौली की कमान प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को दी गई है। अमेठी में अब सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान प्रशासनिक मोर्चा संभालेंगे। इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि शुभ्रांत कुमार शुक्ला को इटावा का नया डीएम नियुक्त किया गया है। शुभ्रांत इससे पहले कन्नौज के जिलाधिकारी थे। कन्नौज की कमान अब मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को दी गई है।

यह भी पढें: आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला : DM की सख्ती से इस्तीफे शुरू

योगी सरकार ने अचानक हटाए 16 आईएएस अधिकारी
मृणाली अविनाश जोशी

युवा आईएएस अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी को जौनपुर मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और पुणे की रहने वाली हैं। मृणाली गोरखपुर में संयुक्त मजिस्ट्रेट के तौर पर काम कर चुकी हैं और अलीगढ़ में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी। उनके नेतृत्व में मुख्यमंत्री की योजनाओं को जमीन पर उतारने में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई थी। मृणाली ने कहा कि वह जनसुनवाई को प्राथमिकता देंगी और सरकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू करेंगी।

योगी सरकार ने अचानक हटाए 16 आईएएस अधिकारी
बी. चंद्रकला

इससे पूर्व योगी सरकार ने सोमवार देर रात भी नौ आईएएस अधिकारी हटा दिए थे। इस तबादले में बी. चंद्रकला को पंचायती राज सचिव के पद से हटाया गया जबकि उन्हें महिला कल्याण सचिव पद पर यथावत रखा गया है। नगर विकास विभाग में विशेष सचिव रहे अमित सिंह को सचिव पंचायती राज का प्रभार दिया गया है। गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को वेटिंग लिस्ट में डालते हुए रेरा के सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय को नया गन्ना आयुक्त नियुक्त किया गया है। समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक, निबंधन का प्रभार दिया गया है।

यह भी पढें: फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर फंसे 11 लेखपाल

योगी सरकार ने अचानक हटाए 16 आईएएस अधिकारी
डॉ. हीरा लाल

आईएएस अधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी को खाद्य एवं रसद विभाग का आयुक्त बनाया गया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर डॉ. हीरा लाल को अब सहकारी समितियों के आयुक्त एवं निबंधक का जिम्मा दिया गया है, जबकि सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ, सचिव महिला कल्याण एवं पंचायती राज भी नियुक्त किया गया है।

इन व्यापक तबादलों के बाद संभल जिले में भी बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। पहली बार संभल को नगर मजिस्ट्रेट मिला है। अलीगढ़ में उप जिलाधिकारी रहे सुधीर कुमार को संभल का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। कुशीनगर से विकास चंद्र और बस्ती से आशुतोष तिवारी को भी उप जिलाधिकारी के पद पर संभल भेजा गया है। हालांकि इन दोनों अधिकारियों की अंतिम जिम्मेदारियां अभी तय नहीं की गई हैं।

योगी सरकार ने अचानक हटाए 16 आईएएस अधिकारी

यह भी पढें: महिला और दो मासूमों की दम घुटने से मौत!

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular