Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP : 2013 बैच के IAS अफसरों का जलवा, 19 ज़िलों में...

UP : 2013 बैच के IAS अफसरों का जलवा, 19 ज़िलों में हैं DM

2012 बैच के 16 तथा 2014 बैच के 10 अफसरों के पास है जिले का प्रभार

जानकी शरण द्विवेदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी में 2013 बैच के आईएएस अफसर का जलवा है। इस बैच के 19 अफसर जिलों के चार्ज पर है। दूसरे स्थान पर 2012 बैच के अफसर हैं, जो 16 जिलों तथा तीसरे स्थान पर 2014 बैच के 10 अफसर जिलों की कमान सम्हाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद सचिव रैंक पर पदोन्नति पा चुके 2006 बैच के आइएएस कौशल राज शर्मा अपने बैच के इकलौते अफसर के रूप में वाराणसी के कलेक्टर की जिम्मेदारी देख रहे हैं। इसी प्रकार 2007 बैच के नौ आईएएस अफसरों में केवल सुहास एलवाई ही नोएडा के डीएम पद पर तैनात हैं, जबकि डॉ आदर्श सिंह को अभी हाल ही में झांसी का कार्यवाहक आयुक्त बना दिया है। अगले वर्ष जनवरी में सचिव पद पर पदोन्नति होने के साथ ही उनकी इस पद पर पूर्णकालिक नियुक्ति हो सकेगी। 2008 बैच के यूपी के 20 अफसरों में से चार श्रीमती सौम्या अग्रवाल बलिया, बालकृष्ण त्रिपाठी अमरोहा, चंद्र भूषण सिंह मुजफ्फर नगर तथा अखिलेश सिंह सहारनपुर के डीएम के पद पर तैनात हैं। 2009 बैच के 36 अफसरों में से सात शिवाकांत द्विवेदी बरेली, अविनाश कृष्ण सिंह मैनपुरी, अनुराग पटेल बांदा, एस राजालिंगम कुशीनगर, डॉ नितिन बंसल प्रतापगढ़, श्रीमती माला श्रीवास्तव रायबरेली, सूर्यपाल गंगवार लखनऊ के जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं। इसी तरह 2010 बैच के भी 36 अफसरों में सात संजय कुमार खत्री प्रयागराज, सुजीत कुमार कौशांबी, नीतीश कुमार अयोध्या, इंद्र विक्रम सिंह अलीगढ़, शैलेंद्र कुमार सिंह मुरादाबाद, प्रकाश चंद श्रीवास्तव औरैया व राकेश कुमार सिंह गाजियाबाद में जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं। 2011 बैच के 25 अफसरों में नौ श्रीमती श्रुति फतेहपुर, रवीन्द्र कुमार झांसी, कृष्णा करुणेश गोरखपुर, महेंद्र बहादुर सिंह लखीमपुर खीरी, दीपक मीणा मेरठ, मनीष कुमार वर्मा जौनपुर, नवनीत सिंह चहल आगरा, विशाख जी कानपुर नगर और पुलकित खरे मथुरा डीएम के पद पर तैनात हैं। 2012 बैच के 54 अफसरों में से 16 डॉक्टर चंद्र भूषण सिंह हमीरपुर, मनोज कुमार महोबा, दिनेश चंद्र बहराइच, मंगला प्रसाद सिंह हरदोई, उमेश प्रताप सिंह शाहजहांपुर, उमेश मिश्रा बिजनौर, राकेश कुमार मिश्रा अमेठी, संजय कुमार सिंह फर्रुखाबाद, अरुण कुमार मऊ, चंद्र विजय सिंह सोनभद्र, जसजीत कौर शामली, प्रवीण कुमार लक्षकार पीलीभीत, अंकित कुमार अग्रवाल एटा, डॉ. उज्जवल कुमार गोंडा, नेहा प्रकाश श्रावस्ती व रवीश गुप्ता सुलतानपुर में जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं। 2013 बैच के 31 अफसरों में से सर्वाधिक 19 अफसर जिलों के चार्ज पर हैं। इनमें दिव्या मित्तल मिर्जापुर, राज कमल यादव बागपत, प्रियंका निरंजन बस्ती, सत्येंद्र कुमार महाराजगंज, अतुल दुबे उन्नाव, चांदनी सिंह जालौन, अनूप सिंह सीतापुर, हर्षिता माथुर कासगंज, आर्यका आखोरी गाजीपुर, अविनाश कुमार बाराबंकी, दीपा रंजन बदायूं, रमेश रंजन हाथरस, संजीव रंजन सिद्धार्थनगर, रवीन्द्र कुमार द्वितीय रामपुर, सैमुअल पॉल अंबेडकरनगर, जितेंद्र प्रताप सिंह देवरिया, आलोक सिंह ललितपुर, शुभ्रांत कुमार शुक्ला कन्नौज तथा विशाल भारद्वाज आजमगढ़ की जिलाधिकारी हैं। 2014 बैच के 52 अफसरों में से सीधी भर्ती के 20 अफसर हैं। इनमें 10 डॉ. महेंद्र कुमार बलरामपुर, प्रेम रंजन सिंह संत कबीर नगर, गौरांग राठी भदोही, अभिषेक आनंद चित्रकूट, रवि रंजन फिरोजाबाद, अविनाश कुमार राय इटावा, सुश्री इशा दुहन चंदौली, मेधा रूपम हापुड़, मनीष बंसल संभल तथा नेहा जैन कानपुर देहात की जिलाधिकारी रूप में तैनात हैं। दो अफसर राहुल पाण्डेय व कृतिका ज्योत्सिना वर्तमान में अन्तर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति पर जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। अक्षय त्रिपाठी आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में विशेष सचिव के पद तैनात हैं। जबकि सात अन्य अधिकारी मृदुल चौधरी, श्रीमती अर्चना वर्मा, निखिल टीकाराम फंडे, संदीप कुमार, श्रीमती प्रेरणा शर्मा, रवीन्द्र सिंह व श्रीमती कृतिका शर्मा अभी सीडीओ व उसके समकक्ष पदों पर ही तैनात हैं।

यह भी पढें : डीएम ने जब फटकारा और पुचकारा भी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular