UP विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को 47 उम्मीदवारों ने परचा किया दाखिल

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पांच खण्ड स्नातक और छह खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की रिक्त सीटों के लिए मंगलवार को 47 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं अब तक कुल 71 उम्मीदवार अपना परचा दाखिल कर चुके हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक इनमें आगरा खण्ड स्नातक से सपा के डॉ.असीम यादव और निर्दलीय डॉ. नंदलाल यादव, इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक से निर्दलीय निर्दलीय उम्मीदवारों चंद्रलोक, पंकज, शबनम और रघुनाथ द्विवेदी, लखनऊ खण्ड स्नातक से निर्दलीय उम्मीदवारों एजाज अहमद, नीलम सरोज, विजय कुमार सिंह, मनोज कुमार वर्मा, वकील अहमद अंसारी, मोहम्मद रिजवान और हरीश कुमार शुक्ला ने अपना परचा दाखिल किया। 
वहीं मेरठ खण्ड स्नातक से कुश पुरी, डॉ. हरविंदर कुमार, सुशील कुमार, उर्मिला देवी, मनवीर सिंह और ललित कुमार ने परचा दाखिल किया। ये सभी निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
वाराणसी खण्ड शिक्षक से जन जन पार्टी के लोकेश कुमार, भाजपा के केदारनाथ, सपा के आशुतोष सिन्हा और निर्दलीय उम्मीदवारों में राहुल कुमार, गोपाल सिंह और शशि कला मौर्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
आगरा खण्ड शिक्षक से निर्दलीय उम्मीदवारों धर्म सिंह और होशियार सिंह ने अपना परचा दाखिल किया। बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक से भाजपा के डॉ.हरी सिंह ढिल्लों तथा अन्य स्वतंत्र उम्मीदवारों राजेंद्र कुमार गंगवार, हरेंद्र सिंह ढिल्लों, विनय खंडेलवाल और हाजी दानिश अख्तर ने अपना नामांकन दाखिल किया 
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक से निर्दलीय उम्मीदवारों अरुण सिंह, राजीव यादव और देशबंधु, लखनऊ खण्ड शिक्षक से भाजपा के उमेश द्विवेदी सहित निर्दलीय उम्मीदवारों डॉ. उमेश मनोज कुमार पांडेय, शाह आलम खान डॉ.आरती मिश्रा और सोहनलाल ने अपना परचा दाखिल किया।
मेरठ खण्ड शिक्षक से निर्दलीय उम्मीदवारों डॉ. उमेश चंद्र त्यागी, रामपाल सिंह और कुलदीप मलिक ने तथा वाराणसी खण्ड शिक्षक से निर्दलीय उम्मीदवारों फरीद अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, रजनी दिवेदी और बृजेश ने नामांकन दाखिल किया।
प्रदेश में आगरा, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी और इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और लखनऊ, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद, मेरठ, आगरा व गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव होने हैं।
उल्लेखनीय है कि जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें लखनऊ खण्ड स्नातक से कांति सिंह, वाराणसी खण्ड स्नातक से केदारनाथ सिंह, आगरा खण्ड स्नातक से डॉ. असीम यादव, मेरठ खण्ड स्नातक से शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर, इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक से डॉ. यज्ञदत्त शर्मा, लखनऊ खण्ड स्नातक से उमेश द्विवेदी, वाराणसी खण्ड शिक्षक से चेत नारायण सिंह, आगरा खण्ड शिक्षक से जगवीर किशोर जैन, मेरठ खण्ड शिक्षक से नेता शिक्षक दल ओम प्रकाश शर्मा, बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक से संजय कुमार मिश्र और गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक से ध्रुव कुमार त्रिपाठी हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक नामांकन की अंतिम तारीख 12 नवम्बर है तथा 13 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 नवम्बर है। वहीं 01 दिसम्बर को पूर्वाह्न 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। मतगणना 03 दिसम्बर को होगी तथा 07 दिसम्बर से पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जाएगा।

error: Content is protected !!