UP विधान परिषद चुनाव के लिए गुरुवार को 64 उम्मीदवारों ने परचा किया दाखिल
लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पांच खण्ड स्नातक और छह खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की रिक्त सीटों के लिए गुरुवार को 64 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं अब तक कुल 216 उम्मीदवार अपना परचा दाखिल कर चुके हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक इनमें आगरा खण्ड स्नातक से निर्दलीय उम्मीदवारों अश्वनी सिंह, मुन्नी देवी, गौरव शुक्ला, उल्फत सिंह चौहान, हरि किशोर तिवारी, थान सिंह राघव कुशवाहा, डॉ. मोहम्मद इसरार, मनोरमा, सुरेंद्र प्रताप नारायण सिंह, महिपाल सिंह, अनिल तिवारी, मधु और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सगीर खान ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
इलाहाबाद झांसी खण्ड स्नातक से निर्दलीय उम्मीदवारों विनोद कुमार पांडेय, हरि प्रकाश यादव और डॉ. विनीत कुमार ने अपना परचा दाखिल किया।
लखनऊ खण्ड स्नातक से निर्दलीय उम्मीदवारों सत्येंद्र कुमार पांडेय, चंद्रमणि सिंह, श्रवण कुमार त्रिपाठी, सतीश कुमार, आशीष कुमार, पूनम सिंह, कांति कुमार और कांति सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
मेरठ खण्ड स्नातक से कांग्रेस के जितेंद्र कुमार सहित अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों दिनेश कुमार गुप्ता, विद्या गौतम, जितेंद्र कुमार, अतुल्य कुमार, आशाराम, जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, अमित कुमार शर्मा, संजीव कुमार और अफरोज खान ने अपना नामांकन दाखिल किया।
वाराणसी खण्ड स्नातक से निर्दलीय उम्मीदवारों ब्रह्मदेव, सूबेदार, अनिल कुमार, फौजदार सिंह, नागेश्वर सिंह, जय हिंद, नरेंद्र नाथ दुबे, राजेश यादव, संतोष कुमार और पंकज कुमार ने अपना परचा दाखिल किया।
आगरा खण्ड शिक्षक से सत्येंद्र सिंह राघव, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, अभय प्रताप सिंह और लाल जी बाबू श्रीवास्तव ने अपना परचा दाखिल किया। ये सभी निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
बरेली मुरादाबाद खण्ड शिक्षक से कांग्रेस के मेहंदी हसन सहित अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों मेहरान अली, पुष्पेंद्र कुमार और श्रद्धा खंडेलवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। गोरखपुर फैजाबाद खण्ड शिक्षक से निर्दलीय उम्मीदवारों अनिल कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रामाधार सिंह और नागेंद्र प्रताप ने अपना नामांकन दाखिल किया।
लखनऊ खण्ड शिक्षक से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार शुक्ला, मेरठ खंड शिक्षक से निर्दलीय उम्मीदवारों शर्मा जी, ज्ञान प्रकाश गुप्ता और वाराणसी खंड शिक्षक से निर्दलीय उम्मीदवारों संजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह तथा प्रमोद कुमार मिश्रा ने अपना परचा दाखिल किया।
प्रदेश में आगरा, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी और इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और लखनऊ, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद, मेरठ, आगरा व गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव होने हैं।
उल्लेखनीय है कि जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें लखनऊ खण्ड स्नातक से कांति सिंह, वाराणसी खण्ड स्नातक से केदारनाथ सिंह, आगरा खण्ड स्नातक से डॉ. असीम यादव, मेरठ खण्ड स्नातक से शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर, इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक से डॉ. यज्ञदत्त शर्मा, लखनऊ खण्ड स्नातक से उमेश द्विवेदी, वाराणसी खण्ड शिक्षक से चेत नारायण सिंह, आगरा खण्ड शिक्षक से जगवीर किशोर जैन, मेरठ खण्ड शिक्षक से नेता शिक्षक दल ओम प्रकाश शर्मा, बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक से संजय कुमार मिश्र और गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक से ध्रुव कुमार त्रिपाठी हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक नामांकन की अंतिम तारीख 12 नवम्बर है तथा 13 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 नवम्बर है। वहीं 01 दिसम्बर को पूर्वाह्न 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। मतगणना 03 दिसम्बर को होगी तथा 07 दिसम्बर से पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जाएगा।