UP : लाइव लोकेशन देने में फंसे 23 अफसर!
कौशाम्बी के डीएम ने रोक दिया एक दिन का वेतन
प्रादेशिक डेस्क
प्रयागराज। कौशांबी के जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने 23 ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उनका एक दिन का वेतन और भत्ता रोक दिया है, जो जिले में रात्रि विश्राम नहीं करते हैं। सभी अधिकारी अपनी लाइव लोकेशन देकर अथवा न देकर फंस गए। दरअसल, शासन से लगातार निर्देश जारी हो रहे हैं कि अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर रात्रि निवास करें किंतु अनेक अधिकारियों पर इसका असर नहीं हो रहा है। डीएम ने कहा कि जिले के 30 ऐसे अधिकारी ऐसे चिन्हित किए गए हैं जो प्रयागराज समेत दूसरे जिलों में आते जाते रहते हैं और तैनाती स्थल पर रात्रि प्रवास नहीं करते हैं। इनको कई बार हिदायत भी दी गई है कि विकास कार्यो को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए मुख्यालय पर रात्रि प्रवास करें। सुधार न होते देख 23 अफसरों से बात करके उनका लाइव लोकेशन वाट्सऐप पर मांग लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि 11 अफसरों ने अपना मोबाइल लोकेशन नहीं दिया, जबकि 12 ऐसे अधिकारी थे जिन्होंने गलत लोकेशन दिया। ऐसे अफसरों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी को एक बार फिर से चेतावनी दी है कि अब अगर जिला छोड़कर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी प्रयागराज या अन्य जगहों पर रहता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।
यह भी पढें : खाते से 6 लाख की धोखाधड़ी, बैंक प्रबंधक पर FIR
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com