UP में 582 न्यायिक अधिकारियों के तबादले
प्रादेशिक डेस्क
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में न्यायिक प्रशासन में बड़े फेरबदल के तहत इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 582 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 236 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 207 सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ श्रेणी) और 139 सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) शामिल हैं। रविवार शाम को इलाहाबाद हाईकोर्ट के संयुक्त रजिस्ट्रार सतीश कुमार पुष्कर ने वार्षिक तबादला-2025 की अधिसूचना जारी की। न्यायाधीशों को तत्काल नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। तबादले में सबसे अधिक 13 न्यायाधीश कानपुर से स्थानांतरित किए गए हैं, जबकि अलीगढ़ से 11 और बरेली से 5 न्यायाधीशों का भी तबादला किया गया है। सूची में न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर का भी नाम शामिल है, जिन्होंने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश दिया था। उन्हें बरेली से चित्रकूट जिला अदालत भेजा गया है। यह आदेश इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली के निर्देश पर जारी किया गया। इसके तहत प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में कार्यरत अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में स्थानांतरित किया गया है।
यह भी पढें : विश्व के सबसे ऊंचे पुल पुर दौड़ेगी ‘वंदे भारत’!
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com