88 1

UP : प्रेमी प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत हो गया। ऐर गांव निवासी राहुल राजपूत (23) और मोहिनी दुबे (22) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मोहिनी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में राहुल को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया।
तीन साल का प्रेम, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
राहुल और मोहिनी का तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। डेढ़ साल पहले मोहिनी की शादी उरई के पटेल नगर निवासी अवनीश से कर दी गई थी। पांच दिन पहले वह मायके आई थी। शुक्रवार रात करीब तीन बजे वह अपने घर की दीवार फांदकर राहुल के पास पहुंची। दोनों ने मिलकर जहर खा लिया। जब हालत बिगड़ने लगी तो मोहिनी ने शोर मचाकर राहुल के परिजनों को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढें : रोहित ने पूरे किए 600 चौके किंतु हार गई टीम

परिजनों में मचा कोहराम
परिजन तुरंत दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन मोहिनी को बचाया नहीं जा सका। राहुल की भी हालत नाजुक होने पर उसे झांसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शादी के बाद हुआ था प्रेम प्रसंग का खुलासा
शादी के बाद जब मोहिनी के परिजनों को उसके प्रेम संबंध की जानकारी हुई, तो उन्होंने उस पर कड़ी पाबंदी लगा दी। मोहिनी पांच बहनों में सबसे छोटी थी। उसके पिता ने आठ वर्ष पहले आत्महत्या कर ली थी। वहीं, राहुल दो भाइयों में बड़ा था और उसकी मां का भी निधन हो चुका था। वह खेती-किसानी करता था।

यह भी पढें : ढ़ाई लाख का इनामी शूटर पुलिस मुठभेड़ में ढे़र

मोबाइल छीनकर ससुराल भेजा था, लेकिन…
शादी के कुछ महीनों बाद जब मोहिनी मायके लौटी, तो परिजनों को उसके प्रेम संबंध के बारे में पता चला। उन्होंने उसका मोबाइल छीनकर उसे ससुराल भेज दिया। इसके बाद वह वहां सामान्य रहने लगी, लेकिन पांच दिन पहले फिर मायके आई थी।
आखिरी मुलाकात और मौत का फैसला
शुक्रवार रात करीब 10 बजे राहुल खाना खाने के बाद छत पर टहल रहा था, जबकि मोहिनी अपने घर पर थी। रात में दोनों के बीच बातचीत हुई और फिर मोहिनी दीवार फांदकर राहुल के घर पहुंच गई। कुछ देर तक दोनों में बातचीत हुई, फिर उन्होंने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। गांव में इस घटना को लेकर शोक की लहर है।

यह भी पढें : मंदिरों के पास नहीं लगेंगी अंडे व मांस की दुकानें

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!