UP : परिषदीय शिक्षकों को होली का तोहफा
जल्द शुरू होगी जिले के अंदर परस्पर तबादले की प्रक्रिया
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को होली का तोहफा देते हुए अंतः जनपदीय (जिले के अंदर) परस्पर तबादले का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस प्रक्रिया के तहत दो अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे, जबकि 18 मई तक पूरी तबादला प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी। गर्मी की छुट्टियों के दौरान शिक्षकों का तबादला किया जाएगा! शिक्षक लंबे समय से इस तबादले का इंतजार कर रहे थे, जिसे लेकर बेसिक शिक्षा परिषद ने अब कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है, जिसमें डीआईओएस, बीएसए (सदस्य सचिव), और वित्त एवं लेखाधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे। प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5) के शिक्षकों के लिए तबादले में विषय की कोई बाध्यता नहीं होगी, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में समान पद और समान विषय के शिक्षकों के ही तबादले स्वीकार किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार, राज्य परियोजना कार्यालय 25 मार्च तक एनआईसी को आवश्यक डाटा उपलब्ध कराएगा। इसके बाद प्रक्रिया निम्नानुसार होगीः
2 से 11 अप्रैलः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
15 अप्रैल तकः शिक्षक आवेदन पत्र का प्रिंट आउट बीएसए कार्यालय में जमा करेंगे
16 से 20 अप्रैलः बीएसए, आवेदन पत्र सत्यापन के लिए बीईओ को भेजेंगे
1 से 5 मईः जिला स्तरीय समिति शिक्षकों की आपत्तियों का निस्तारण करेगी
6 से 15 मईः शिक्षक परस्पर जोड़ी (पेयर) बनाएंगे
18 मईः तबादला आदेश जारी होगा
गर्मी की छुट्टियों मेंः तबादला प्रक्रिया पूरी होगी
महत्वपूर्ण निर्देशः
फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
तबादला केवल स्कूल से स्कूल में होगा।
एक बार तबादला हो जाने पर आवेदन वापस नहीं लिया जा सकेगा।
परस्पर तबादले के लिए सहमति पत्र बीएसए कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।
तबादला आदेश जारी होने के सात दिन के भीतर शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करना होगा।
इस तबादला प्रक्रिया से शिक्षकों को लंबे समय से प्रतीक्षित स्थानांतरण का लाभ मिलेगा, जिससे वे अपने वांछित स्थानों पर सेवाएं दे सकेंगे।
यह भी पढें : होली पर क्या होगा दिल्ली का नजारा
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com