UP : पत्नी व तीन मासूम बच्चों के हत्यारे का कबूलनामा!
अवैध सम्बंधों के बारे में पूछने पर लड़ाई करती थी पत्नी
बच्चों को न मारता तो पत्नी की मौत व मेरे जेल जाने के बाद उन्हें कौन पालता
प्रादेशिक डेस्क
सहारनपुर। जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में कल दिन दहाड़े अपनी पत्नी व तीन बच्चों को गोली मारने वाले भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने जो कहानी पुलिस को बताई, वह लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर करता है। पुलिस अब उसके बयानों के आधार पर आगे की जांच पड़ताल में जुटी है।
गंगोह कस्बे के पास सांगाठेड़ा गांव निवासी योगेश रोहिला भाजपा जिला कार्यकारिणी का सदस्य है। शनिवार को दोपहर बाद उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी नेहा और तीन बच्चों बेटी श्रद्धा (11) तथा दो बेटों शिवांश उर्फ शिवा (4) और देवांश (6)) को गोली मार दी। इसमें तीनों बच्चों की मौत हो गई। पत्नी नेहा का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। गोली मारने के बाद योगेश ने खुद पुलिस को फोन कर कहा कि मैंने अपनी पत्नी-बच्चों को गोली मार दी है। घर में लाशें पड़ी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी योगेश रोहिला को लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। मोहल्ले के लोगों से बात की और उनके बयान दर्ज किए। पुलिस भाजपा नेता योगेश रोहिला को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। यहां एसएसपी रोहित सजवाण और एसपी देहात सागर जैन समेत कई पुलिस अफसरों ने उससे पूछताछ की। इसमें उसने कई गहरे राज उगले। योगेश रोहिला ने बताया कि मेरी पत्नी हाउस वाइफ है। घर की सारी जिम्मेदारी वही संभालती है। राजनीतिक व्यस्तता के कारण मैं घर में समय नहीं दे पाता। इसलिए घर के काम के लिए उसका बाहर आना-जाना बना रहता था। इसी दौरान उसके किसी से अवैध संबंध हो गए। मुझे इधर-उधर से पता चला तो भरोसा नहीं हुआ। लेकिन, मेरे मन में एक शंका पैदा हो गई। इसलिए मैंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। तीन महीने पहले मैंने उसको एक युवक के साथ देख लिया था। मैंने उसे समझाया कि हम प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। इस तरह से तुम्हारा किसी से मिलना अच्छी बात नहीं।
यह भी पढें : Gda : आरक्षी पर प्रहार करके चोर फरार, वाहन बरामद
इस पर मेरी पत्नी मुझसे ही झगड़ा करने लगी। बच्चों के सामने मुझसे उल्टा-सीधा चिल्लाने लगती थी। मैं जब भी उससे उस व्यक्ति के बारे में पूछता, वह मुझसे झगड़ने लगती। मोहल्ले में भी मेरी बदनामी हो रही थी। मैं पत्नी की ये हरकतें बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। शनिवार को भी मैंने पत्नी से उसी विषय में बात करनी चाही तो वह मुझसे झगड़ा करने लगी। यह बात मुझे बर्दाश्त नहीं हुई। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज बाहर तक जा रही थी। बच्चे भी सारी बात सुन रहे थे। इसलिए मुझे बहुत तेज गुस्सा आ गया। मैं कमरे से अपनी पिस्टल निकाल लाया। मैंने उसे डराने की कोशिश की, तो वह और तेज लड़ने लगी। इस पर गुस्से में मैंने पत्नी पर पिस्टल तान दी। यह देखकर मेरी बड़ी बेटी मां को बचाने के लिए आ गई। मैंने सबसे पहले उसी को गोली मार दी। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। जब मैंने बड़ी बेटी को गोली मारी तो मेरा बड़ा बेटा भागते हुए आया। मैंने उस पर पिस्टल तान दी। इस पर वह तेजी से ऊपर वाले कमरे की ओर भाग गया। मैंने पत्नी नेहा और छोटे बेटे के सिर पर गोली मारी फिर मैं दौड़कर ऊपर पहुंचा। यहां बड़े बेटे ने खुद को कमरे में बंद कर रखा था। मैंने जोर से धक्का दिया तो दरवाजे की कुंडी टूट गई। अंदर गया और उसके सिर में गोली मार दी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला मेरा चचेरा भाई आ गया। वह मुझे पकड़ने लगा तो मैंने उसके भी पिस्टल तान दी। लेकिन, गोलियां खत्म हो गई थीं। पुलिस ने जब उससे पूछा कि पत्नी पर गुस्सा था, तो बच्चों को क्यों मार दिया? इस पर बोला कि मेरे परिवार में कोई नहीं है। माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। इसलिए मुझे अपने बच्चों की चिंता थी। पत्नी की हत्या करने के बाद मैं जेल चला जाता। फिर मेरे बच्चे तो अनाथ हो जाते। उन्हें कौन पालता, उनकी परवरिश कौन करता? वे इधर-उधर भटकते। यही सोचकर मैंने उनकी भी हत्या कर दी।
यह भी पढें :Ay : रात तीन बजे सड़क पर क्यों निकले डीएम?
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310