UP : नौकरी के नाम नंगा डांस को मजबूर थीं लड़कियां
आरोपी जबरन पिलाते थे बीयर, नशे में होने पर होता था दुष्कर्म
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तीन कारोबारियों पर नौकरी देने के नाम पर युवतियों का उत्पीड़न करने, उन्हें नंगा होकर डांस करने के लिए मजबूर करने तथा यौन शोषण का आरोप लगा है। इनका आज चिकित्सीय परीक्षण कराया जाएगा। साथ ही मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराया जाएगा। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, तीन युवतियों ने शहर के तीन कारोबारियों के खिलाफ कोतवाली थाने में 22 मार्च को यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी दिन पुलिस को सबूतों की पेन ड्राइव भी दी थी। पुलिस दो दिन तक मामले को दबाए रही। रिपोर्ट दर्ज करने के तीसरे दिन भी युवतियों का मेडिकल नहीं कराया गया। पीड़िताओं में एक अनुसूचित जाति की है, तो दो मुस्लिम समुदाय की हैं। पुलिस को दी तहरीर में तीनों ने आरोप लगाया है कि शहर के तीनों आरोपी उन्हें निर्वस्त्र करके डांस कराते थे। जबरन बियर और सिगरेट पिलाते थे। जब तीनों नशे में हो जाती थीं, तो उनके साथ दुष्कर्म करते थे। युवतियों के मुताबिक, इंटरनेट में वीडियो वायरल करने की धमकी से तीनों बुरी तरह से डर गई थीं।
यह भी पढें : UP : परिषदीय विद्यालयों को लेकर CM का बड़ा फरमान
आरोप है कि तीनों रईसजादों ने और भी लड़कियों को शिकार बनाया है, लेकिन वह बदनामी के डर से सामने नहीं आ रही हैं। शहर के रईसजादों के चंगुल में फंसने वाली तीनों युवतियां इंटर कॉलेज के समय से सहेलियां हैं। तीनों सहेलियों का कहना है कि वह अलीगंज के रहने वाले एक व्यक्ति के जरिए इन रईसजादों के चक्कर में आई थीं। युवतियों के मुताबिक, जब उन्हें पता चला कि उनका शारीरिक शोषण हो रहा है तब उन्होंने उनसे दूरी बनाना शुरू की। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद युवतियां भी सामने नहीं आ रही हैं। पीड़िताओं और उनके घर वालों से बात करने का प्रयास किया गया तो एक पीड़िता के घर वालों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया, जबकि दो पीड़िताएं फोन नहीं उठा रही हैं। एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि युवतियों की ओर से दी गई पेन ड्राइव और तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। विवेचना सीओ सिटी कर रहे हैं। पीड़िताओं के मेडिकल और बयान दर्ज कराने कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढें : इलाहाबाद HC के फैसले का SC ने लिया स्वतः संज्ञान
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310