Sunday, January 18, 2026
HomeखेलUP : जानें कब है स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश के लिए ट्रायल

UP : जानें कब है स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश के लिए ट्रायल

खेल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेज सोसाइटी, लखनऊ के अधीन संचालित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज में 275 रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक छात्र upsports.gov.in वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बरेली और मंडल के समस्त जनपदों के खिलाड़ियों के लिए 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम रामगंगा विहार कॉलोनी, मुरादाबाद में ट्रायल होंगे। बालक वर्ग में एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी और तैराकी के खेलों के लिए ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। वहीं बालक और बालिका वर्ग में हॉकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती, वालीबॉल और बैडमिंटन में ट्रायल लिए जाएंगे। बालिका वर्ग में जूडो के खेल के लिए भी ट्रायल होंगे।

यह भी पढें : राणा सांगा को गद्दार कहने पर MP के घर हमला

अंडर-19 वर्ग में हुए जिला स्तरीय ट्रायल
बरेली क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एसआरएमएस मैदान में मंगलवार को अंडर-19 वर्ग में जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें शहर से चार टीमों का चयन हुआ। इस मौके पर टीमों के बीच मैच कराए गए। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी कर्नल सीताराम सक्सेना ने बताया कि टीमों के बीच मैचों से जिले की एक टीम चुनी जाएगी। इसमें बुधवार को बरेली बी और बरेली सी टीमों के बीच मुकाबला सुबह आठ बजे से एसआरएमएस मैदान पर खेला जाएगा। ट्रायल बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजन मनोहर शास्वत और संयुक्त वरिष्ठ सचिव ओपी कोहली के मार्गदर्शन में किए गए।

यह भी पढें : लखनऊ से इन नए रूटों पर चलेंगी वंदे भारत

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular