UP : जब साली के लिए पति ने पत्नी को कुचलवा डाला!
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, किंतु है सोलह आने सच! एक युवक ने साली की चाहत में दोस्त की कार से पत्नी को कुचलवाकर मार डाला। जांच के बाद मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बिजनौर जिले के नगीना कस्बे की है। मोहल्ला बिश्नोई सराय निवासी अंकित कुमार ने आठ मार्च को नगीना देहात थाने में सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसमें कहा कि वह नजीबाबाद स्थित अपनी ससुराल से पत्नी किरन को लेकर अपने घर लौट रहा था। नजीबाबाद बुंदकी मार्ग पर रजपुरा के पास पेट्रोल पंप से बाइक में तेल भरवाने के लिए उसने पत्नी किरन को सड़क किनारे उतार दिया। आरोप था कि सड़क किनारे खड़ी उसकी पत्नी को एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। उधर किरन को कार द्वारा टक्कर मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मृतका के मायके वालों ने एसपी से मुलाकात कर हत्या कराए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने सड़क हादसे से इतर अन्य पहलुओं पर जांच की तो मामला हत्या का निकला। सीओ भरत सोनकर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की पहचान हुई। इसके साथ ही पुलिस ने मृतका के पति अंकित से पूछताछ की तो उसने राज उगल दिया। पुलिस के अनुसार, अंकित ने पूछताछ में बताया कि शादी के पांच साल बाद भी उसकी पत्नी को बच्चा नहीं हुआ था। इस वजह से पत्नी से दूरियां बढ़ने लगी और साली से शादी करना चाहता था। एक करने के लिए साली भी तैयार थी। अंकित ने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। उसने अपने दोस्त सचिन को घटना को अंजाम देने के लिए राजी कर लिया। सचिन ने योजना के अनुसार सड़क किनारे खड़ी उसकी पत्नी को कार से टक्कर मार दी। पुलिस ने हाल निवासी नगीना के मोहल्ला जोशियान निवासी सचिन कुमार और मृतका के पति अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढें : सांसदों का वेतन, भत्ता बढ़ा, जानिए कितना?
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310