33 2

UP : ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बत्ती गुल, इतने हुए सस्पेंड

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा की जनसभा के दौरान कल शाम को बिजली आपूर्ति होने की गाज उप खंड अधिकारी और अवर अभियंता पर गिर गई। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र जारी किया गया है और अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बता दें कि ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा बुधवार की शाम छह बजे मऊ जिले में हनुमान घाट मोहल्ला के हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। इस पर वहीं मौजूद मुख्य अभियंता विद्युत वितरण मंडल से मंत्री शर्मा ने कड़ा एतराज जताया। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्य अभियंता ने संबंधित उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह और अवर अभियंता ओपी कुशवाहा को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह को आरोप पत्र जारी किया गया है और अधीक्षण अभियंता (एसई) संजीव विश्वास से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्य अभियंता का कहना है कि ट्रिपिंग होने के कारण आपूर्ति बाधित हुई।

यह भी पढें : ICC और सपोर्ट स्टाफ में बड़े बदलाव के संकेत!

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!