UP उपचुनाव : दोपहर तीन बजे तक करीब 40 फीसदी हुआ मतदान


– शांतिपूर्वक हो रहा मतदान, अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात

कानपुर (हि.स.)। घाटमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया मंगलवार को सुबह धीमी गति से शुरु हुई, हालांकि कई जगहों पर ईवीएम की खराबी भी कारण बनी। इसके बाद जैसे ही गुलाबी ठंडक छंटने लगी तो मतदाताओं की भीड़ बूथों की ओर जाती नजर आयी। इसी के चलते तीन बजे तक मतदान प्रतिशत 38.69 फीसदी जा पहुंचा। 
उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान शुरु हुआ, इसमें कानपुर जनपद की घाटमपुर विधानसभा सीट भी है। यह सीट उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रही कमल रानी वरुण के निधन से खाली हुई है। यहां पर मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मी सुबह पांच बजे से ही बूथों पर तैयारियां शुरु कर दी थी और सात बजे से मतदाना गुलाबी ठंडक के बीच पहुंचने लगे थे, लेकिन सुबह के दो घंटे मतदान काफी धीमी गति से रहा। सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत जहां पांच फीसदी रहा तो वहीं ठंडक कम होते ही मतदाता मतदान केन्द्रों की ओर रुख करने लगे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ग्यारह बजे तक घाटमपुर उपचुनाव में 14.76 फीसदी मतदान हुआ और तीन बजे तक यह आंकड़ा 38.69 फीसदी जा पहुंचा। बताया कि मतदाता बराबर बूथों पर पहुंच रहे हैं और कोविड का पालन निरंतर कराया जा रहा है। बताया गया कि अभी तक मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांति तरीके से चल रही है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है।

error: Content is protected !!