UP : इकाना में IPL का शंखनाद, ट्रैफिक की नई व्यवस्था लागू

लखनऊ में सात मैचों के लिए रहेगा डायवर्जन, ऑटो-ई-रिक्शा पर रोक

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। शहर के इकाना स्टेडियम में कल से प्च्स् का रोमांच शुरू हो रहा है। एक अप्रैल से 18 मई तक सात मैचों का आयोजन होना है, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। यातायात व्यवस्था में बदलाव करते हुए डायवर्जन प्लान जारी किया गया है, जो 1, 4, 12, 14, 22 अप्रैल और 9, 18 मई को रात 12 बजे तक लागू रहेगा। स्टेडियम के आसपास भीड़ और जाम से बचने के लिए पुलिस ने सख्त नियम बनाए हैं, ताकि दर्शकों और स्थानीय लोगों को परेशानी न हो।
ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग वाहनों के लिए अलग रूट चार्ट तैयार किया है। मैच वाले दिनों में ऑटो और ई-रिक्शा को मेन रोड व सर्विस लेन पर पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही, टिकट काउंटर की सुविधा भी नहीं होगी। दर्शकों को हार्ड कॉपी दिखानी होगी, और मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले ही एंट्री मिलेगी। दूसरी पारी के मध्य तक अंतिम प्रवेश होगा, इसके बाद गेट बंद हो जाएंगे। बाहर निकलने के बाद दोबारा अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी। यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क पर अस्थायी पिक एंड ड्रॉप स्टैंड बनाया गया है, जहां निजी वाहन, ऑटो और रिक्शा सवारी उतार और चढ़ा सकेंगे। बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम में प्रवेश वर्जित रहेगा। सिक्के, ईयरफोन और ज्वलनशील चीजें ले जाना भी मना है। ट्रैफिक पुलिस ने सुझाव दिया है कि स्टेडियम के आसपास के लोग सिर्फ मैच देखने के लिए ही उस ओर जाएं, वरना वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। सुबह 7ः30 से शुरू होने वाले मैचों के लिए पीक ऑवर (6 से 8 बजे) में आने से बचने की सलाह दी गई है।

यह भी पढें : ‘एक तिथि, एक त्योहार’ 2026 से UP में पंचांग क्रांति

बसों व व्यावसायिक वाहनों के लिए रूट

  1. शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व छोटे-बड़े व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, जबकि अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे। निजी अथवा किराये की टैक्सी वाहनों पर रोक नहीं रहेगी।
  2. सुल्तानपुर रोड पर अमूल तिराहे से और अर्जुनगंज कैंट की ओर से आने वाहनों को कटाई पुल से निकाला जाएगा।
    सिटी बसें व ऑटो रिक्शा के लिए रूट
  3. मैच के दौरान सिटी बसें शहीद पथ पर हुसड़िया व सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नही रुकेंगी और सड़क की दाईं ओर चलेंगी।
  4. अर्जुनगंज की ओर से आने वाले ई-रिक्शा व ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे और पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे।
  5. सुल्तानपुर रोड से आने वाले आटो/ई-रिक्शा बाएं मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे।
  6. किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बैठाएंगे।
    ओला/ऊबर व अन्य टैक्सी वाहनों के लिए
  7. सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठाएंगे और न ही सवारी उतारेंगे।
  8. एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे।
  9. अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली वाहन अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू , यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे और पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की ओर जाएंगे।
    निजी वाहनों के लिए रूट चार्ट
  10. निजी वाहन अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियो माल होते हुए चिह्नित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। प्लासियो मॉल की पार्किंग भर जाने के बाद वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी।
    दो पहिया व अन्य वाहन के लिए रूट
  11. सभी दोपहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियो माल के पीछे वाहन पार्क करेंगे।
  12. वीवीआईपी/वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल अथवा पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क करेंगे। स्टेडियम के पास कोई वाहन नहीं खड़ा होगा। अवैध पार्किंग पर टोईंग व क्लैम्प लगाने की कार्रवाई होगी।
  13. सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट या अतिविशिष्ट दर्शकों के साथ आएगे, उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। पार्किंग क्षेत्र स्थापित रहेंगे। मात्र टिकट धारक ही पार्किंग स्टैंड में प्रवेश कर पाएंगे।

यह भी पढें : UP : पत्नी ने बांके से काटा सुहाग, खून से सनी दीवारें

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!