Sunday, January 18, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP : आंगनबाड़ी भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

UP : आंगनबाड़ी भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

कहा-कार्यकत्री पद के लिए स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री की अनिवार्य नहीं

प्रादेशिक डेस्क

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद के लिए अर्हता पर विचार करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर नियुक्ति के लिए मेरिट सूची न्यूनतम योग्यता यानी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट योग्यता के आधार पर तैयार की जानी चाहिए, न कि स्नातक और परास्नातक डिग्री के आधार पर उम्मीदवार का मूल्यांकन होना चाहिए। उक्त आदेश न्यायमूर्ति अजीत कुमार की एकलपीठ ने चांदनी पांडेय की याचिका को स्वीकार करते हुए पारित किया। बता दें कि याची ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर अपनी उम्मीदवारी पर विचार करने के लिए हाईकोर्ट में वर्तमान याचिका दाखिल की थी, इसमें बताया गया कि उसके आवेदन को केवल इसलिए खारिज कर दिया गया, क्योंकि तकनीकी गड़बड़ी के कारण वह आवेदन पत्र के साथ अपनी स्नातकोत्तर की डिग्री अपलोड नहीं कर सकी थी।

यह भी पढें : चार IPS समेत 7 पुलिस अफसरों के घर CBI का छापा

मामले के तथ्यों पर विचार करते हुए कोर्ट ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद हेतु स्नातक और स्नातकोत्तर योग्यता को अधिमान्य योग्यता नहीं माना जा सकता है, क्योंकि उन्हें अधिमान्य घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं है और इसके लिए कोई अतिरिक्त अंक भी आवंटित नहीं किए गए हैं। स्नातकोत्तर डिग्री के अनुसार मेरिट सूची तैयार करने का प्रावधान केवल निर्देशात्मक माना जाता है। इसी के साथ कोर्ट ने विपक्षियों को निर्धारित न्यूनतम योग्यता के अनुसार ही मेरिट सूची तैयार करने का निर्देश देते हुए जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार याची की योग्यता आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में उसके प्रदर्शन और हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर तय करने का आदेश दिया।

यह भी पढें : इस राज्य में होगा 10 लाख तक कैशलेस इलाज

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular