नहीं मिले किसी भी नई परम्परा या प्रथा की अनुमति
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने अलविदा की नमाज और ईद-उल-फितर के दौरान किसी भी नई परंपरा या प्रथा को अनुमति न देने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने को कहा है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, डीजीपी ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, ड्रोन कैमरे तैनात करने और दंगा नियंत्रण उपायों को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था एक सुव्यवस्थित क्षेत्रीय और सेक्टर योजना पर आधारित होनी चाहिए। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
यह भी पढें : KKR ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया
डीजीपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी नई परंपरा या प्रथा को शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि कोई ऐसा प्रयास करता है तो उसे तुरंत रोका जाए। उन्होंने अधिकारियों से सांप्रदायिक हिंसा के संभावित आरोपियों की सूची अपडेट करने और आवश्यकता पड़ने पर निवारक कानूनी कार्रवाई करने को भी कहा है। स्थानीय पुलिस को धार्मिक नेताओं और शांति समिति के सदस्यों से समन्वय बनाकर सौहार्द्र बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी ने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमुख स्थानों पर गश्त करने, पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालने और बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियमित पैदल गश्त करने पर जोर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों को विशेष रूप से जुलूस मार्गों और प्रमुख चौराहों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग करने तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
यह भी पढें :Gda : 3 माह में 59 पर लगा गैंगेस्टर, 1 करोड़ की सम्पत्ति जब्त
नमाज सड़क पर पढ़ी तो होगी कार्रवाई
रमजान के आखिरी जुमे यानी अलविदा की नमाज और ईद उल फितर पर नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त चेतावनी जारी की है. लखनऊ-मुरादाबाद से लेकर मेरठ तक पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने यहां तक कहा है कि सड़क पर नमाज अदा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर नमाज अदा करने पर पुलिस प्रशासन का रवैया सख्त रहेगा। एसपी ने कहा कि ऐसा करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मुकदमा दर्ज होने के बाद पासपोर्ट और लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सड़क पर नमाज अदा करने पर पिछली बार भी 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस बार भी अगर कोई सड़क पर नमाज पढ़ेगा तो मुकदमा दर्ज होगा। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि रोक लगे तो सभी पर लगाई जानी चाहिए, सिर्फ मुसलमान को टारगेट किया जा रहा है।
यह भी पढें : चार IPS समेत 7 पुलिस अफसरों के घर CBI का छापा
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
