Train Cancilled

UP:दो दिन निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें, कहीं आपकी भी तो नहीं

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर रेलखंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य हो रहा है। इसके चलते 29 व 30 मार्च को गाड़ी संख्या 15031/32 लखनऊ जंक्शन गोरखपुर लखनऊ एक्सप्रेस व 65115/16 भटनी अयोध्या धाम जंक्शन निरस्त रहेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कई ट्रेनों का रूट बदला भी गया है। 28 मार्च को चलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस और 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस, 29 मार्च को गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली, 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा, 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस, 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 13020 काठगोदाम-हावड़ा, 02564 नई दिल्ली-बरौनी, 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर, 12556 बठिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते संचालित की जाएगी।

यह भी पढें : लखनऊ से इन नए रूटों पर चलेंगी वंदे भारत

29 मार्च को गाड़ी संख्या 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस बस्ती की जगह मनकापुर स्टेशन तक ही आएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 14232 बस्ती प्रयागराज संगम एक्सप्रेस बस्ती के स्थान पर मनकापुर स्टेशन से संचालित की जाएगी। 28 मार्च गाड़ी संख्या 12522 एर्णाकुलम गोरखपुर एक्सप्रेस सवा घंटे, 29 मार्च को 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 50 मिनट, 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 मिनट, 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी 30 मिनट और 15707 कटिहार-अमृतसर डेढ़ घंटे की देरी से चलाई जाएंगी। 30 मार्च को चलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 10 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।

यह भी पढें :UP : नौकरी के नाम नंगा डांस को मजबूर थीं लड़कियां

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!