Tuesday, January 13, 2026
HomeजानकारीTuvalu संकट: ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट होगी इस देश की पूरी आबादी!

Tuvalu संकट: ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट होगी इस देश की पूरी आबादी!

जलवायु परिवर्तन के कारण इस देश के 80 साल में समुद्र में डूब जाने की संभावना

Tuvalu का अभूतपूर्व पलायन, समुद्र में डूबने से पहले हो जाएगा ऐतिहासिक विस्थापन

नालेज डेस्क

प्रशांत महासागर का छोटा द्वीपीय देश Tuvalu अपनी पूरी आबादी को ऑस्ट्रेलिया में बसाने की तैयारी कर रहा है। आधुनिक इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एक संप्रभु राष्ट्र की पूरी जनसंख्या को योजनाबद्ध तरीके से किसी अन्य देश में स्थायी रूप से बसाया जाएगा। Tuvalu के सामने यह कठोर कदम उठाने की नौबत इसलिए आई है क्योंकि समुद्र का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 80 वर्षों में इसका पूरा भूभाग लहरों के नीचे समा जाएगा।

करीब 11,000 आबादी वाला Tuvalu प्रशांत महासागर में स्थित 9 कोरल द्वीपों पर बसा है। समुद्र से औसतन केवल दो मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां बाढ़, ऊंची लहरें और तटीय कटाव आम हो चुके हैं। अब तक इसके दो द्वीप समुद्र में समा चुके हैं। बढ़ते जलस्तर ने Tuvalu को जलवायु परिवर्तन के सबसे गंभीर उदाहरणों में ला खड़ा किया है।

साल 2023 में Tuvalu और ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘फलेपिली संधि’ पर हस्ताक्षर हुए। इसके तहत हर वर्ष 280 नागरिकों को ऑस्ट्रेलिया में स्थायी निवास की अनुमति दी जाएगी। वहां उन्हें स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, रोजगार और आवास सहित सभी नागरिक अधिकार उपलब्ध होंगे। इस समझौते को जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में मानवीय इतिहास का एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Tuvalu की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि जलवायु संकट से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि अन्य द्वीपीय देशों को इस तरह के विस्थापन का सामना न करना पड़े।

Tuvalu संकट: ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट होगी इस देश की पूरी आबादी!

यह भी पढें : Kakori Train Action शताब्दी समारोह में दिखी राष्ट्रभक्ति

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular