अतुल भारद्वाज
गोंडा। जिले के मोतीगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव ने बताया कि चहबचवा नौबरा निवासी रामसनेही (35) आज शाम ट्रैक्टर-ट्राली से मूर्ति विसर्जन के लिए सोनबरसा पोखरा जा रहा था। वह चालक के बगल में बैठा हुआ था। रास्ते में एक स्थान पर ट्रैक्टर थोड़ा अनियंत्रित हुआ, जिससे वह नीचे गिर गया। परिणामस्वरूप ट्रैक्टर के पिछले पहिये से कुचलकर रामसनेही गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, किंतु चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।
यह भी पढें: Utanagan River Accident: मूर्ति विसर्जन के दौरान 11 युवक डूबे, 2 की मौत
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। अतुल भारद्वाज, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 8619730058
