दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी न हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
संवाददाता
गोंडा। Teacher assault की एक शर्मनाक घटना ने जिले के शैक्षिक माहौल को झकझोर कर रख दिया है। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार वर्मा पर हाल ही में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रोडवेज बस से उतारकर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला किया गया। इस घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की गोंडा इकाई ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
ABVP के जिला संयोजक मनीष सिंह कन्नौजिया ने ज्ञापन के माध्यम से इस teacher assault को शिक्षा जगत पर सीधा हमला बताया और चेतावनी दी कि यदि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिषद को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
शिक्षक की पिटाई से क्षुब्ध छात्र संगठन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 जुलाई 2025 को शनिवार के दिन महाविद्यालय का कार्य समाप्त करने के बाद विभागाध्यक्ष डॉ. वर्मा बस से बहराइच स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान रोडवेज बस में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उन्हें जबरन बस से उतारा और teacher assault की घिनौनी घटना को अंजाम दिया। डॉ. वर्मा को बेल्ट, लाठी और डंडों से पीटा गया, जिससे वे नीचे गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए।
छात्र संगठन ने इस घटना को लोकतांत्रिक और शैक्षणिक मर्यादाओं का उल्लंघन बताया है। ABVP ने चेतावनी दी कि यदि अपराधियों के खिलाफ कठोर विधिक कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन ज़िला प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगा।
यह भी पढें: High-tension accident से सगे भाइयों समेत तीन की मौत
प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल, आंदोलन की दी चेतावनी
ज्ञापन सौंपते समय ABVP के जिला संगठन मंत्री हरिओम, नगर विस्तारक अभिषेक, नगर सह मंत्री राम गोविंद, राजीव एवं आर्यनगर के नगर मंत्री सहदेव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि teacher assault की यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि पूरे शिक्षक समुदाय को डराने की एक साजिश है।
परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रशासन की धीमी कार्रवाई और दोषियों की अब तक गिरफ्तारी न होने से छात्र समुदाय में आक्रोश है। संगठन ने कहा कि शिक्षक समाज को सुरक्षित वातावरण देना प्रशासन का दायित्व है, जिसे वह निभाने में विफल हो रहा है।
शिक्षक पर हमला, लोकतंत्र पर धब्बा
छात्र संगठन ने इस बात पर भी रोष जताया कि सार्वजनिक स्थल पर दिनदहाड़े हुए teacher assault की घटना के बावजूद अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यह शिक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था और सामाजिक मूल्यों के लिए गंभीर चेतावनी है। ABVP के नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं बल्कि पूरे समाज का दायित्व है। ऐसे हमलों को सहन नहीं किया जाएगा।
यह भी पढें: पंच परिवर्तन से बदल जाएगा समाज का चेहरा-मोहरा
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
