State News :मंडी में भीषण सड़क हादसा, बिहार के सात मजदूरों की मौत
मंडी (हि. स.)। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मंडी के समीप पुल घराट में एक पिकअप के नदी में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना देररात तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है। हादसे में चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जो बल्ह के किसी टेंट हाउस ठेकेदार का वर्कर बताया जा रहा है। हादसे में मरने वाले सभी लोग बिहार से आए मजदूर हैं जिनकी पहचान की जा रही है।
सूचना मिलते ही सदर थाने के एस एच ओ विनोद कुमार ठाकुर पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नदी में गिरी गाड़ी से शव बाहर निकाले। चालक को अस्पताल भर्ती करवा दिया है जिसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि ये मजदूर देररात ही बस स्टैंड में बिहार से आकर उतरे थे और उसके बाद इन्हें लेने ठेकेदार की गाड़ी आई लेकिन पुल घराट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई जिससे पीछे बैठे सभी सात लोगों की मौत हो गई। सभी शवों को जोनल अस्पताल के डेड हाउस में रखा गया है और उनके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है।