Saturday, January 17, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलश्रावस्तीSrt : विदेशी महिला श्रद्धालु की मौत

Srt : विदेशी महिला श्रद्धालु की मौत

संवाददाता

श्रावस्ती। जिले में बुधवार को म्यांमार निवासी एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। वह 22 सदस्यीय दल के साथ महात्मा बुद्ध की तपोस्थली पहुंची थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना नवीन मार्डन थाना कटरा क्षेत्र की है। म्यांमार से 22 सदस्यीय दल प्रार्थना करने लिए मंगलवार को बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती पहुंचा था। इसमें 72 टेकी लीक शान राज्य के जिला टाकी लेक निवासिनी ईआई नाग (67) एवं उनका बेटा आंग क्याव भी था। मां बेटे बौद्ध तपोस्थली स्थित ट्यूलिप इन होटल कटरा के रूम नंबर 117 में रुके थे। बुधवार तड़के बेटा जगा तो उसने देखा कि मां की मौत हो चुकी है। उसने इसकी जानकारी होटल प्रबन्धक को दी। होटल प्रबंधक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढें :नौकरी के नाम नंगा डांस को मजबूर थीं लड़कियां

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular