Srt : दलित किशोर से अमानवीयता, 3 गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक दलित किशोर को बोतल में भरकर जबरन पेशाब पिलाने के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय ने शुक्रवार को ‘पीटीआई’ को बताया कि जिले के गिलौला थाने के रामपुर त्रिभौना निवासी एक युवक ने नौ जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव निवासी किशन उर्फ भूरे तिवारी ने बीते एक जुलाई को उसके 15 वर्षीय छोटे भाई से एक वाहन पर डीजे रखवाने को कहा था। उसे रखवाकर लौटने पर उससे जेनरेटर भी लदवाने को कहा गया। किशोर के मना करने पर मौके पर पहुंचे गांव के ही निवासी दिलीप मिश्रा व सत्यम तिवारी ने उसे रोक लिया और बिना जेनरेटर लदवाए उसे वहां से न जाने देने को कहा। इस दौरान दिलीप मिश्रा ने शराब की बोतल में पेशाब कर उसे जबरन पिलाने का प्रयास किया। किशोर के विरोध करने पर उसे मारा पीटा गया। साथ ही तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक से किए जाने पर स्थानीय पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 115, 352, 351 व अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(1) क,द,ध के तहत अभियोग पंजीकृत कर तीनों आरोपियों किशन उर्फ भूरे तिवारी पुत्र बड़के, दिलीप मिश्रा पुत्र बाबूराम मिश्रा व सत्यम तिवारी पुत्र रमाकांत तिवारी व को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी इकौना द्वारा की जा रही है।

यह भी पढें : जेठ ने किया अनुज बधू का कत्ल

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!