Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलSport News : आर्चर का भारत के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला और आईपीएल...

Sport News : आर्चर का भारत के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला और आईपीएल में खेलना संदिग्ध

सुनील दुबे
नई दिल्ली (हि.स.)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में खेलना संदिग्ध है। भारत के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में आर्चर की कोहनी में चोट लग गई थी और पांचवें टी20 में वह तीन इंजेक्शन लगाकर खेले थे। 
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी पांचवें टी-20 मैच के बाद आर्चर की चोट को लेकर चिंता जाहिर की थी। मोर्गन ने कहा था, ‘अभी आर्चर का एकदिनी श्रृंखला में खेलना पक्का नहीं है। हमें उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए कल तक इंतजार करना होगा। उनकी चोट लगातार बिगड़ती जा रही है और उसका उपचार करना जरूरी है।’ 
बता दें कि जोफ्रा आर्चर की दाहिनी कोहनी में पहले से ही दर्द था जो अब बढ़ गया है। रिपोर्ट की मानें तो जोफ्रा आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग से भी अपना नाम वापस ले सकते हैं। मालूम हो कि आईपीएल 2020 में जोफ्रा आर्चर ने 14 मैचों में 20 विकेट हासिल किए थे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular