Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलSport news : अर्जेंटीना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सुमित नागल,...

Sport news : अर्जेंटीना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सुमित नागल, दर्ज की अपने करियर की सबसे बड़ी जीत

ब्यूनस आयर्स (हि.स.)। भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए अर्जेंटीना ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 
सुमित ने एटीपी 250 टूर्नामेंट अर्जेंटीना ओपन के पुरूष एकल वर्ग में विश्व के 22वें नंबर के खिलाड़ी क्रिस्टियन गारिन को शिकस्त दी। नागल ने दूसरे दौर के मुकाबले में गारिन को 6-4,6-3 से शिकस्त दी। यह शीर्ष 50 खिलाड़ी पर उनकी पहली जीत है। 
नागल ने अतीत में रोजर फेडरर और डोमिनिक थीम जैसे शीर्ष क्रम के खिलाड़ियों का सामना किया है। यहां तक ​​कि वह 2019 के यूएस ओपन में फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीतने में सफल रहे थे। नागल ने थीम का सामना 2020 यूएस ओपन के दूसरे दौर के मुकाबले में किया था। 
जीत के बाद नागल ने कहा,”यह जीत बहुत मायने रखती है,मुझे बहुत खुशी है कि मुझे बहुत सारे मैच खेलने को मिल रहे हैं। मेरे दोस्त गारिन के खिलाफ खेलना आज मजेदार था।” एटीपी टूर स्तर पर अपने पहले क्वार्टरफाइनल में नागल स्पेन के अल्बर्ट रामोस-विनोलस से भिड़ेंगे।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular