Sport :जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को बनाया आईपीएल में अपना 100वां शिकार
अबू धाबी (हि. स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 48वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को पांच विकेट से मात दी। यह मुकाबला मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए यादगार रहा। बुमराह ने इस मुकाबले में अपने 100 विकेट पूरे किए।
बुमराह ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को आउट कर यह कारनामा किया। खास बात यह है कि 2013 में जब बुमराह ने मुंबई के लिए डेब्यू किया था, तब भी उन्होंने अपना पहला विकेट कोहली के रूप में ही हासिल किया था।
बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ मैच में चार ओवरों में 14 रन देकर तीन विकेट झटके, जिसके साथ उनके अब 89 मैचों में 102 विकेट हो गए हैं।
बुमराह आईपीएल इतिहास में 100 विकेट लेने वाले कुल सातवें गेंदबाज बन गए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है, जिनके नाम कुल 170 विकेट हैं।
बता दें कि, आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 164 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मुंबई ने सूर्येकुमार यादव के नाबाद 79 रनों की बदौलत पांच गेंद शेष रहते यह मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया।