Sport : आईपीएल 2021 संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में
सुनील दुबे
चेन्नई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी।
आईपीएल के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया,”अलर्ट: आईपीएल 2021, 18 फरवरी को प्लेयर ऑक्शन। वेन्यू: चेन्नई।”
इस बार की नीलामी में स्टीव स्मिथ और.ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्जग की बोली लगने वाली है। स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रिलीज किया है तो वहीं 2020 आईपीएल में फ्लॉप रहे मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस वर्ष के टूर्नामेंट के आयोजन स्थल पर अभी कोई फैसला नहीं लिए गया किया है।
बता दें कि जिस समय खिलाड़ियों की नीलामी रखी जाएगी, उस समय भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेल रहा होगा चेन्नई में दूसरे टेस्ट मैच के बाद 18 फरवरी को नीलामी का आयोजन किया जाएगा। 17 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खत्म होगा और अगले दिन बीसीसीआई नीलामी कराएगा।
Submitted By: Virendra Singh Edited By: Virendra Singh