Sidharth Nagar News : रविवार को मिले 41 कोरोना संक्रमित

संवाददाता

सिद्धार्थनगर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां रविवार की सुबह एक साथ 41 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 408 हो गई है। जबकि जिले में अब तक 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बता दें कि रविवार को मिले संक्रमितों में चार शोहरतगढ़ नगर पंचायत के कर्मचारी शामिल हैं। हालांकि नगर पंचायत में पहले भी तीन कर्मचारी मिल चुके हैं। वहीं सात मरीज नौगढ़ ब्लाक में पाए गए। इनमें 37 सिंप्टोमेटिक होने के कारण जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में भर्ती कराए गए। जबकि चार एसिंप्टोमेटिक होने के कारण एल 2 फैसिलिटी बस्ती भेजे गए। यह जानकारी सीएमओ डॉक्टर इंद्र विजय विश्वकर्मा ने दी है।

error: Content is protected !!