Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलSidharth Nagar : सोमवार को मिले सात नए कोरोना मरीज

Sidharth Nagar : सोमवार को मिले सात नए कोरोना मरीज

संवाददाता

सिद्धार्थनगर। जिले में कोरोना का संक्रमण नगर पंचायत शोहरतगढ़ कार्यालय कर्मचारियों में लगातार जारी है। सोमवार को तीन और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शहर के पुलिस लाइंस में भी तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। सोमवार को जिले में कुल सात लोग संक्रमित पाए गए। इन सभी को महिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है। जिले में अब तक 415 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 278 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 127 का इलाज चल रहा है और अब तक 10 लोगों की मौत हुई है।
शोहरतगढ़ नगर पंचायत में कई कर्मचारियों के संक्रमित होने पर बाकी कर्मचारियों का भी सैंपल लिया गया था। सोमवार को आई रिपोर्ट में तीन कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए। मूल रूप से देवरिया जनपद के रहने वाले दो पुलिसकर्मी छुट्टी के बाद हाल ही में ड्यूटी पर लौटे थे। बाहर से आने के कारण उन्हें पुलिस लाइंस में क्वारंटीन कर सैंपल लिया गया था। उनके साथ ही पुलिस लाइंस में तैनात एक अन्य कर्मचारी का भी सैंपल लिया गया था। लोटन ब्लॉक क्षेत्र की एक 18 वर्षीय युवती को बुखार की शिकायत पर जिला अस्पताल लाया गया था। संदिग्ध लगने पर उसका भी सैंपल जांच को भिजवाया गया था। सोमवार को आई रिपोर्ट में सभी कोविड-19 संक्रमित पाए गए। सीएमओ इंद्रविजय विश्कर्मा ने बताया कि सोमवार को आई रिपोर्ट में सात कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular