Tuesday, January 13, 2026
Homeराष्ट्रीयShubhanshu Shukla Return का सफर शुरू, कल होगी सुरक्षित वापसी

Shubhanshu Shukla Return का सफर शुरू, कल होगी सुरक्षित वापसी

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग होकर लौटने लगा स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान

अटलांटिक महासागर या मेक्सिको की खाड़ी में हो सकता है shubhanshu shukla return

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त shubhanshu shukla return पर टिकी हुई हैं। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग होकर पृथ्वी की ओर लौटने लगा है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि यह प्रक्रिया 14 जुलाई की शाम 4:30 बजे अनडॉकिंग से शुरू हुई और अगले दिन यानी 15 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे उनके पृथ्वी पर उतरने की उम्मीद है। स्पेसएक्स ने पुष्टि की है कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और अन्य चालक दल को लेकर जा रहा क्रू ड्रैगन यान सफलतापूर्वक स्टेशन से अलग हो गया है।

कैसे होगी shubhanshu shukla return की ऐतिहासिक प्रक्रिया?
स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन यान में स्वचालित अनडॉकिंग सिस्टम लगा है, जो अंतरिक्ष स्टेशन से धीरे-धीरे अलग होता है। यह सिस्टम स्वतंत्र रूप से काम करता है और चालक दल हर चरण पर नजर बनाए रखता है। जैसे ही यान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करता है, उसे जबरदस्त गर्मी और प्रतिरोध का सामना करना पड़ता है। इस दौरान यान की गति करीब 28,000 किमी/घंटा होती है, जिसे धीरे-धीरे घटाते हुए सुरक्षित अवतरण कराया जाता है। पहले ड्रोग पैराशूट और फिर मुख्य पैराशूट को तैनात कर यान की गति को और धीमा किया जाएगा, जिससे सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढें: Haryana समेत 3 राज्यों में नए राज्यपाल

Shubhanshu Shukla Return का सफर शुरू, कल होगी सुरक्षित वापसी
फाइल फोटो

कहां होगा shubhanshu shukla return का स्पलैशडाउन?
मौसम और मिशन कंट्रोल की स्थिति के आधार पर, इसका स्पलैशडाउन अटलांटिक महासागर या मेक्सिको की खाड़ी में हो सकता है। लैंडिंग के तुरंत बाद स्पेसएक्स की रिकवरी टीम कैप्सूल को सुरक्षित करने और चालक दल की मदद के लिए मौके पर पहुंच जाएगी। इस यान में शुभांशु शुक्ला समेत चालक दल के अलावा करीब 263 किलोग्राम वैज्ञानिक सामग्री भी लाई जा रही है, जिसमें नासा के हार्डवेयर और 60 से अधिक प्रयोगों के डेटा शामिल हैं।

कितना समय लगेगा shubhanshu shukla return को पूरा होने में?
अनडॉकिंग से लेकर स्पलैशडाउन तक की पूरी प्रक्रिया में लगभग 22 से 23 घंटे का समय लगने की संभावना है। वायुमंडल में प्रवेश के समय यान की गति 28,000 किमी/घंटा से घटकर पैराशूट की सहायता से अंतिम अवतरण पर करीब 25.75 किमी/घंटा रह जाएगी। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह प्रक्रिया बहुत ही संवेदनशील और जोखिमभरी होती है, इसलिए हर चरण में सतर्कता बरती जाती है। लेकिन अब तक की तैयारी देखकर कहा जा सकता है कि shubhanshu shukla return सफल और ऐतिहासिक रहने वाला है।

देशभर में उत्साह, शुभांशु का इंतजार
shubhanshu shukla return को लेकर भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में उत्साह का माहौल है। भारत में लोग गर्व और खुशी के साथ उनके सकुशल लौटने की दुआ कर रहे हैं। यह मिशन भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ने जा रहा है। सुभांशु शुक्ला के गृह शहर लखनऊ में उनके आवास पर काफी उल्लास है। उनके माता-पिता व परिजन पूजा पाठ में लगे हुए हैं।

Shubhanshu Shukla Return का सफर शुरू, कल होगी सुरक्षित वापसी

यह भी पढें: Railway CCTV security: अब हर कोच में होगा डिजिटल पहरा

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular