आवास विकास कालोनी में बृहस्पतिवार से शुरू होगी रमेश भाई शुक्ल की Shriram Katha
अतुल भारद्वाज
गोंडा। Shriram Katha के भव्य आयोजन को लेकर जिले में तैयारियां पूरी हो गई हैं। चार से 14 दिसंबर तक आवास विकास कालोनी स्थित पार्क (निकट सनराइज स्कूल) में कथा व्यास पूज्य संत श्री रमेश भाई शुक्ल के मुखारविंद से होने वाली श्रीराम कथा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ गया है। कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी अखिल भारतीय श्री रामनाम जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक पंडित निर्मल शास्त्री ने मंगलवार को सिंचाई विभाग सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में Shriram Katha कराने का संकल्प लिया गया है और इस क्रम में गोंडा 29वां जिला है।
संयोजक ने बताया कि इससे पूर्व एटा, शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई सहित कई जिलों में सफलतापूर्वक कथाएं आयोजित हो चुकी हैं। उनके द्वारा देशभर में संचालित होने वाली कथाओं के क्रम में यह 153वीं कथा है। उन्होंने कहा कि कथा का आयोजन प्रतिदिन सायंकाल 4.30 बजे से 8.30 बजे तक होगा जबकि सुबह 8 से 10 बजे तक यज्ञ होगा।
उन्होंने बताया कि भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए अन्न क्षेत्र में प्रतिदिन दोनों पहर भोजन प्रसाद की पूर्ण व्यवस्था की गई है। यज्ञ और कथा में आने वाले सभी लोगों के लिए भोजन प्रसाद उपलब्ध रहेगा। साथ ही श्रीराम परिवार मित्र मंडली आयोजन की तैयारियों में पूरी तत्परता से जुटी हुई है, ताकि Shriram Katha में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
कार्यक्रम संयोजक ने कहा कि यह कथा केवल आध्यात्मिक आयोजन नहीं है बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना जगाने का माध्यम भी बनेगी। उन्होंने बताया कि मंच का लक्ष्य है कि श्रीराम संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाए, इसलिए प्रत्येक जिले में कथा का आयोजन किया जा रहा है।प्रेसवार्ता में खरगूपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि राजीव रस्तोगी, पंडित हरिओम पांडेय, ईश्वर शरण मिश्र, एसएन मिश्र एडवोकेट, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
पूरे आयोजन के दौरान Shriram Katha से जुड़ी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्वयंसेवक लगातार ड्यूटी पर लगे हैं। श्रद्धालुओं के बैठने, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समिति की ओर से विस्तृत खाका तैयार किया गया है।
संगठन ने बताया कि कथास्थल पर रोजाना हजारों की भीड़ पहुंचने की संभावना है और यदि भीड़ अनुमान से अधिक हुई तो अतिरिक्त व्यवस्था भी सक्रिय कर दी जाएगी। संयोजक ने कहा कि यह कथा समाज में नैतिक मूल्यों को मजबूत करने और लोगों को भक्ति मार्ग से जोड़ने का दुर्लभ अवसर है, जिसे किसी भी तरह हल्का नहीं आंका जाना चाहिए।
गोंडा में होने वाली यह Shriram Katha स्थानीय लोगों के लिए धार्मिक आस्था का बड़ा आयोजन बन गई है और आयोजकों का दावा है कि यह कार्यक्रम जिले के सांस्कृतिक इतिहास में अपनी खास पहचान दर्ज कराएगा।
यह भी पढ़ें: गोंडा के अशोक पांडेय बने आकाशवाणी वाराणसी के सहायक निदेशक
हमसे जुड़ें: न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल भारद्वाज सम्पादक मोबाइल 08619730058
