संवाददाता
गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री (SLBS) कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएससी कृषि के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शनिवार से प्रारंभ होंगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सभी कक्षाओं का दीक्षारंभ-कार्यक्रम 22 जुलाई 2025 से शुरू होकर विधिवत संपन्न हुआ। अब कल 02 अगस्त से बीएड को छोड़कर स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सभी कक्षाएं सुबह 9:30 बजे सुबह से संचालित होंगी।
SLBS कॉलेज के उप प्राचार्य और मॉं पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. बी.पी. सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों से समय-सारणी के अनुसार महाविद्यालय द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म में प्रवेश रसीद के साथ अध्ययन हेतु आने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि माइनर विषय और सह पाठ्यगामी कक्षाओं के संचालन की सूचना आगे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विज्ञान की कक्षाएं विज्ञान परिसर में और कला और वाणिज्य की कक्षाएं कला और वाणिज्य परिसर में संचालित की जाएँगी।
यह भी पढें : NISAR उपग्रह मिशन की Commissioning शुरू
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
