Shravasti : OTS का लाभ चाहिए, तो इस तारीख तक करा लें पंजीयन
संवाददाता
श्रावस्ती। परिवहन विभाग में कर अदायगी को लेकर इन दिनों एकमुश्त शास्ति समाधान योजना लागू है। यदि किसी वाहन स्वामी को इस योजना का लाभ लेना है, तो वह 26 जुलाई तक अपना आवेदन सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय श्रावस्ती में प्रस्तुत कर सकता है। यह बात देवीपाटन मण्डल के सम्भागीय परिवहन अधिकारी उमाशंकर यादव एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अजय यादव ने एआरटीओ कार्यालय में ओटीएस को लेकर बुलाई गई मोटर वाहन यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। अधिकारी द्वय ने बैठक में वाहन स्वामियों व यूनियन के पदाधिकारियों को योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें समझाया गया कि वे अधिक से अधिक वाहन स्वामियों को कर जमा करके शत-प्रतिशत शास्ति की छूट प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें। बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) विनीत कुमार मिश्र, यात्री/मालकर अधिकारी रणवीर सिंह चौहान, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) भीमसेन, दि बस यूनियन एसोसिएशन भिनगा के अध्यक्ष हनीफ अहमद, दि बस आपरेटर्स एसोसिएशन मल्हीपुर के अध्यक्ष रामराज शुक्ला व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढें : अब ‘आधार’ से जोड़े जाएंगे वोटर आइडी कार्ड, एक से होगी शुरुआत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310