Shravasti News:DM ने राप्ती के कटान निरोधी कार्य का लिया जायजा
ग्राम वासियों से सीधा संवाद कर जाना कुशलक्षेम
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु ने तहसील एवं विकास खण्ड इकौना के अंतर्गत ग्राम मध्य नगर कोटवा, ग्राम मोहम्मदपुर राजा एवं तहसील भिनगा, विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के अन्तर्गत ग्राम तिलकपुर स्थित राप्ती नदी में बाढ़ कार्य खण्ड द्वारा कराए जा रहे कटान निरोधी कार्य का जायजा लिया। उन्होने ग्राम मध्य नगर कोटवा एवं मोहम्मदपुर राजा के ग्राम वासियों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान जिलाधिकारी को मध्य नगर कोटवा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि 2014 व 2017 में आयी बाढ़ के दौरान उनके घरों में पानी भर गया था। ग्रामीणों की कठिनाईयों को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा को निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान जिनके घरों में पानी भर गया था उनकी सूची पहले से तैयार कर लिया जाए, ताकि सम्भावित यदि बाढ़ आ भी जाती है तो उन्हें तत्काल राहत पहुंचाते हुए सुरक्षित स्थान पर ठहराया जा सके। सुरक्षित जिन स्थानों पर बाढ़ पीड़ितों को जहां ठहराना है उन स्थानों को पहले ही देखकर चयन कर लिया जाए तथा वहां पर सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं। ताकि बाढ़ आने पर बाढ़ पीडितों को कोई दिक्कत न होने पावे।
जिलाधिकारी ने मध्य नगर कोटवा एवं लौकिहा के समीप कटाव निरोधी कार्य का जायजा लिया। इस दौरान ज्ञात हुआ कि परक्यूपॉईन स्टड का निर्माण कार्य 85.75 लाख की लागत से कराया जा रहा है। यह कार्य 13 मार्च 2021 से निर्माणाधीन है जो 12 जून 2021 को पूरा होने की तिथि निर्धारित है। वहीं मोहम्मदपुर राजा में भी कटान निरोधी कार्य का निरीक्षण करने के दौरान यहां भी अभी तक 60 प्रतिशत कार्य हुआ है, यह कार्य भी 03 मार्च 2021 को प्रारम्भ होकर 10 जून 2021 को पूरा होना सम्भावित है। इस कार्य की लागत 143.00 लाख है। इस कार्य के पूर्ण होने से 04 ग्राम क्रमशः मझौवा सुमाल, खरगौरा गनेश, मोहम्मदपुरराजा तथा जिवनारायनपुर की लगभग 10,980 आबादी, 1776 परिवार व 1457 हेक्टेयर जमीन सुरक्षित की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, बाढ़ कार्य खण्ड को निर्देश दिया कि निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड को निर्देश दिया है कि इन दोनो कार्यो के अलावा और जो भी जिले में राप्ती नदी में कराये जा रहे कटान निरोधी कार्य निर्माणाधीन है उन सभी कार्यो को युद्ध स्तर पर कराकर आगामी एक सप्ताह के भीतर प्रत्येक दशा में पूरा करा लिया जाए। इसके अलावा जिले में पूर्व में आयी बाढ़ के दौरान हुई क्षति के आकलन के आधार पर पहले से ही राहत एवं बचाव कार्य के सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर सभी तैयारियां निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी इकौना राजेश कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड विनोद कुमार, सहायक अभियन्ता पंकज कुमार एवं अवर अभियन्ता क्रमशः महीप कुमार, प्रमोद चन्द्र शर्मा सहित राजीव तिवारी एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com