Shravasti News:DM एवं SP ने बच्चों को पिलाई विटामिन A की खुराक
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्या ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान के तहत कलेक्ट्रेट मे बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अर्न्तगत नौ माह से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके साथ ही नौ से 12 माह एवं 16 से 24 माह के बच्चों को जेई एवं एमआर के टीके लगाए जाएंगे। विटामिन ए की खुराक बच्चों को वर्ष में दो बार यह खुराक तब तक दी जाती रहेगी, जब तक बच्चा पांच वर्ष का न हो जाए। इस अभियान में बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान में एएनएम को लगाया गया है। ग्राम स्वास्थ्य पोषण केंद्र सहित सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोषण दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि इस दिन वे अपने नजदीकी केंद्र पर छोटे बच्चों के साथ जाकर दवा पिलवा कर उन्हें कुपोषित होने से बचाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उप जिला अधिकारी आरपी चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एपी भार्गव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मुकेश मातनहेलिया उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बंटती हैं यह चीजें, आपको मिलती हैं या नहीं
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310