Shravasti News:15 मार्च तक पूरा करा लिया जाय सर्वे-ईशान
संवाददाता
श्रावस्ती। विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अनेक प्रकार के कार्य सम्पादित कराए जा रहे हैं, जिसका तात्पर्य विद्यालयों को प्रत्येक प्रकार से व्यवस्थित करना है। विद्यालयों में बाउन्ड्रीवाल, हैण्डपम्प, टाइल्स, शौंचालय, यूरेनल, विद्युतीकरण आदि की व्यवस्था पंचायत राज विभाग के माध्यम से करायी जा रही है, जिसके प्रभावी अनुश्रवण के लिए राज्य परियोजना कार्यालय के द्वारा मिड लाईन सर्वे का कार्य सम्पादित कराया जाना है। मिड लाईन सर्वे के लिए कायाकल्प हेतु प्रश्नोत्तरी तैयार की गयी है, जिसके माध्यम से एसआरजी एवं एआरपी के द्वारा विद्यालयों का भ्रमण करते हुए कायाकल्प की जानकारी प्राप्त की जायेगी। सर्वे के आधार पर जिन विद्यालयों में अवस्थापना संबंधी कमी पायी जायेगी, वहां पर सुविधा प्रदान किये जाने हेतु शासन को अवगत कराया जायेगा। उक्त बातें मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में ऑपरेशन के संबंध में आहूत बैठक के दौरान कहीं।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि इस बार ऐसे विद्यालय जिनके परिसर में आंगनवाड़ी केन्द्र निर्मित हैं, उन केन्द्रों के भी कायाकल्प संबंधी सर्वे किया जायेगा एवं उन्हें भी व्यवस्थित किये जाने का कार्य किया जायेगा। एसआरजी एवं एआरपी के माध्यम से दो प्रकार का सर्वे कराया जायेगा, जिसके माध्यम से पहले तो विद्यालय में अवस्थापना सुविधा की जानकारी प्राप्त की जायेगी। उसके पश्चात कमियों को चिन्हित करते हुए उन विद्यालयों को अवस्थापना सुविधा से युक्त किया जायेगा। प्रथम चरण उक्त सर्वे का कार्य इटीनरेन्ट टीचर्स के माध्यम से कराया गया था। दूसरे चरण का सर्वे एआरपी एवं एसआरजी के माध्यम से कराया जायेगा। सर्वे का कार्य किसी भी दशा में 15 मार्च तक पूर्ण कराया जाना है। जिला समन्वयक (निर्माण) सपना सोनी के द्वारा सभी को सर्वे का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण, अखिलेश यादव, कृष्ण कुमार सहित तीन एसआरजी और 25 एआरपी उपस्थित रहे।
यह भी पढें : पिता के फिटनेस ट्रेनर से हो गया आमिर खान की बेटी को प्यार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310