Shravasti News:02 नवम्बर से घर-घर खोजे जाएंगे टीबी मरीज

संवाददाता

श्रावस्ती। वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के लिए आगामी 02 नवम्बर से 11 नवम्बर तक घर-घर क्षय रोगी खोज अभियान चलेगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी टीके शिबु ने बताया कि क्षय रोगी खोज अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। सभी विभागाध्यक्ष चिन्हित क्षेत्रों में अपने माध्यम से आम जनमानस में अभियान की जानकारी पहुंचाएं, जिससे अभियान के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सकें। वह अभियान को गति देने के लिए अन्तर्विभागीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा एपी भार्गव ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी मानदण्डांं को ध्यान में रखकर कार्य किया जाए। साथ ही कोविड-19 के सभी नियमों को भी घर-घर भ्रमण के दौरान ध्यान में रखा जाए। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एमएल वर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में टीबी एक बडे खतरे के रुप में अपने पैर पसार रहा है। पूरे विश्व के कुल मरीजों के 27 प्रतिशत मरीज केवल भारत में पाए जाते हैं। सीधे शब्दो में कहें तो हर चौथा टीबी का मरीज भारत देश का पाया जाता है। प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में सिरसिया की 51 हजार, भिनगा की 20 हजार, भंगहा की 20 हजार एवं मल्हीपुर की 40 हजार की आबादी चिन्हित की गई है, जिनमें स्वास्थ्य कर्मियों की तीन सदस्यीय टीम चयनित गांव एवं पुरवे में जाकर घर-घर भ्रमण करेगी और घर के प्रत्येक सदस्य में टीबी के लक्षण के अनुसार स्वास्थ्य का परीक्षण कर संभावित मरीजो को खोजेगी। जनपद की कुल एक लाख 31 हजार आबादी में 02 नवम्बर से 11 नवम्बर 2020 तक चलने वाले सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान में टीमें भ्रमण करेंगी। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मुकेश मातनहेलिया, डा प्रवीन, डा रवीन्द्र सोनकर, डा विनय वर्मा, डा एसके मिश्रा, डीपीसी रवि कुमार मिश्र, अनुपम श्रीवास्तव, संदीप सिह, अल्ताफ हुसैन, पंकज शर्मा सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!