Shravasti News : DPO ने कराया गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन

संवाददाता

श्रावस्ती। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना सिरसिया के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र-गुलरा एवं सचैली में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 06 माह पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र गुलरा पर श्रीमती सुमन देवी, पत्नी श्री सुरेश कुमार की गोदभराई, अफजल पुत्र इरफान, बानो पुत्र प्रधाने का अन्नप्राशन कराया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र सचैली पर श्रीमती जैना पत्नी श्री सुकई की गोदभराई, तैबुन्निशा पुत्री श्री सब्वीर का अन्नप्राशन कराया गया। गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच कराने, टीटी के टीके लगवाने, आयरन की गोली, विटामिन ‘सी‘ युक्त खाद्य पदार्थ (नींबू पानी) के साथ लेने एवं दूध के साथ नहीं लेने, कम से कम 04 बार एएनसी चेकअप स्वास्थ्य केन्द्र पर कराने, पोषक आहार लेने एवं डिलेवरी स्वास्थ्य केन्द्र पर ही कराने परामर्श प्रदान किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बच्चों की माताओं को समय समय पर बच्चों को ऊपरी आहार के महत्व के विषय में बताया गया। साथ ही सही मात्रा में बच्चों को आहार देने, भोजन की विविधता एवं बारम्बारता के सम्बन्ध में परामर्श प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!