Shravasti News : DM ने राप्ती पर कराए जा रहे कटान रोधी कार्य का किया निरीक्षण
ग्राम वासियों से सीधा संवाद कर जाना कुशलक्षेम, कार्य में तेजी लाने का निर्देश
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने तहसील भिनगा में विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत तिलकपुर गांव के समीप राप्ती नदी में कराये जा रहे कटान निरोधी कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने युद्ध स्तर पर कार्य कराकर तत्काल कटान निरोधी कार्य को पूरा करने हेतु अधिशासी अभियंता बाढ कार्य खण्ड को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने ग्राम वासियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार एंव अधिशासी अभियंता बाढ कार्य खण्ड से पूर्व वर्षो में आयी बाढ़ एंव प्रभावित होने वाले ग्रामों के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों की कठिनाईयों को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान जिनके घरों में पानी भर गया था उनकी सूची पहले से तैयार कर लिया जाए, ताकि सम्भावित यदि बाढ़ आ भी जाती है तो उन्हें तत्काल राहत पहुंचाते हुए सुरक्षित स्थान पर ठहराया जा सके। सुरक्षित जिन स्थानों पर बाढ़ पीड़ितों को जहां ठहराना है उन स्थानों को पहले ही देखकर चयन कर लिया जाए तथा वहां पर सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं। ताकि बाढ़ आने पर बाढ़ पीडितों को कोई दिक्कत न होने पावे। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी इकौना आरपी चौधरी एवं उपजिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला को भी निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों के ऐसे गांव जहां गत वर्षो में आयी बाढ़ के दौरान गांवों में पानी भर गया था, उन गांवों में जाएं, तथा सभी नाव, बाढ़ चौकी बाढ़ पीड़ितों हेतु आश्रय स्थल एवं बाढ़ पीड़ितों के मवेशियों को रखने हेतु स्थलों का चिन्हांकन कर लें, यदि सम्भावित बाढ़ आती है तो तत्काल बाढ़ पीड़ित परिवारों एवं उनके मवेशियो/जानवरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड विनोद कुमार गुप्ता, बाढ़ कार्य खंड के सहायक अभियंता संत कुमार एवं बाढ़ कार्य खंड के अवर अभियंता संजीव गुप्ता सहित बाढ़ कार्य खण्ड के अन्य अभियंतागण मौजूद रहे।
यह भी पढें : योगी के भरोसे मंद अधिकारी को बनाया गया कार्यवाहक DGP
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310