Shravasti News: हेल्मेट व सीट बेल्ट जरूर लगाएं वाहन चालक-DM
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
संवाददाता
श्रावस्ती। जीवन अमूल्य है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करके हम अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। इनके प्रति बेपरवाह होने का मतलब है कि हम अपने जीवन के प्रति लापरवाह हैं। बच्चे हों या बड़े, जिसने भी नियमों का महत्व नहीं समझा, उनको किसी न किसी समय बड़ा खामियाजा उठाना पड़ता है। यह विचार कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी टीके शिबु ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन कार्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारी यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराएं, ताकि सभी वाहन चालक सुरक्षित यात्रा कर अपने गंतब्य स्थान पर पहुंच सकें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चिन्हित ब्लैक स्पॉटो पर कमेटी गठित कर दुर्घटना के कारणो का पता लगाया जायें तथा पेट्रोल पम्पो पर बिना हेल्मेट के पेट्रोल न दिया जाये। शहर के प्रमुख मार्गो पर स्पीडब्रेकर बनाये जाएं। विद्यालय के प्राचार्य/प्रबन्धको को निर्देश दिये गये कि भविष्य में जब कभी विद्यालय में अध्यापन कार्य शुरु होता है तो उस दौरान वे यह ध्यान रखेंगे कि यदि विद्यालय में कोई भी छात्र-छात्रा बाइक या स्कूटी से आते है तो उनसे अनिवार्य रुप से हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करवाया जाए। तथा वाहन चालको को हेल्मेट/सीटबेल्ट का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जाये एवं स्कूली वाहन चालको का चरित्र का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाये। और सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूल बसों व अन्य भारी वाहनो पर ओवरलोडिंग न होने पाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत अनिवार्य रुप से हेल्मेट और सीटबेल्ट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उपजिलाधिकारी आरपी चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान, यात्रीकर अधिकारी रणवीर सिंह चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310