Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलश्रावस्तीShravasti News : साढ़े तीन किलो चरस के साथ तीन गिरफ्तार

Shravasti News : साढ़े तीन किलो चरस के साथ तीन गिरफ्तार

संवाददाता

श्रावस्ती। जिले के मल्हीपुर थाने की पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ककरदरी जंगल से तीन आरोपियों को चरस के साथ दबोच लिया। बरामद चरस को जब्त करते हुए पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश द्विवेदी टीम के साथ गुरुवार की रात में क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। क्षेत्र में भ्रमण कर शुक्रवार सुबह वापस थाना लौट रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति संदिग्ध वस्तु के साथ ककरदरी जंगल के कच्चे मार्ग से होते हुए ककरदरी गांव की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही श्री द्विवेदी ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया और टीम के साथ मुखबिर की ओर से बताये गए स्थान पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने तीन लोगों को कच्चे मार्ग से जाते देखा और उन्हें रुकने को कहा, लेकिन आरोपी भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों की तलाशी ली गई तो तीनों के पास से तीन किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बरामद चरस को जब्त कर लिया। आरोपियों की पहचान गोली उर्फ बरकत अली पुत्र मोहम्मद इरफान उर्फ मोहम्मद गौरी, मोहम्मद अजीज पुत्र अब्दुल रहमान व श्याद उर्फ बंगा पुत्र मुन्ना बढ़ई निवासीगण ग्राम बढ़ईपुरवा थाना मल्हीपुर के रूप में हुई। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में असनहरिया चौकी प्रभारी राजमन यादव, आरक्षी रामप्यारे यादव व विवेक सिंह शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular